पौड़ी-हरिद्वार से पौड़ी जा रही बस खाई में गिरी

बस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत,
बस की कमानी टूटने से बस गहरी खाई में गिरी,
बस में करीब 42 सवार होकर जा रहे थे बारात,
लालढांग से पौड़ी गढ़वाल कांडा जा रही थी बस,
बीरोंखाल में बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी,
पौड़ी पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा,
20 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया,
5 घायलों की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती
हादसे के बाद राहत और बवाच कार्य जारी है,
NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची रेस्क्यू जारी,
उत्तराखंड डीजीपी ने हादसे में मौत की पुष्टि की
कोटद्वार के वीरोंखाल के सिमड़ी के पास की घटना,