
एटा।जनपद मुख्यालय स्थित जिला अधिकारी के आवास पर जवारी तापी परियोजना के मजदूरों ने आकर अपना दुख व्यक्त किया डायनैमेटिक नाम की कंपनी ने ढाई सौ मजदूरों को या भर्ती किया है जो बिहार छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के हैं इन मजदूरों ने आरोप लगाया है कि उन्हें पूरे 24 घंटे काम पर लगाया जाता है ना कोई छुट्टी दी जाती है और ना ही पूरा पैसा दिया जाता है शादी फंड और पीएफ के नाम पर वे सुनने है प्लांट पर जब उन्होंने अपनी मांग उठाई तो वहां के 4 मैन हेड थाना बालापुर पुलिस को बुला लिया और सोने धमकाया मजदूर कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर जान जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार सिंह को उन्होंने एक मांग पत्र सौंपा तथा अपनी मांगों के संबंध में जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की एटा से निशा कांत शर्मा की रिपोर्ट