धर्मांतरण गतिविधियों के विरोध में धर्मांतरित क्षेत्र में कथित उपेक्षितों की सुबुद्धि हेतु रुद्राभिषेक, मुंडन तथा शुद्धीकरण कार्यक्रम के संबंध में।

महोदय झाझरा में धर्मांतरित ईसाई समुदाय के सैकड़ों लोगों द्वारा निहत्थे हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं की निर्मम पिटाई के विरोध में धर्मांतरण का पुतला दहन किया गया था। जिसके बावजूद किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया संबंधित अधिकारीयों के द्वारा ना आने के कारण हिन्दू समाज के आक्रोशित हिन्दू संगठनों के द्वारा सामूहिक कार्यक्रम का निर्णय हिन्दू संस्कृति को बचाने के लिए लिया गया है। जिसमें की “राष्ट्रीय बजरंगदल” (अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद्), हिन्दू युवा वाहिनी, काली सेना, हिन्दू रक्षा दल, वैदिक मिशन, भारतीय हिन्दू रक्षा वाहिनी, उत्तराखण्ड प्रगतिशील पार्टी(यूपीपी), योगी सेना, वीर सावरकर युवा संगठन, देवभूमि गौ रक्षा वाहिनी, हिन्दू युवा वाहिनी भारत, अखिल हिन्दू वाहिनी, श्री राम सेना इत्यादि सहित अन्य संगठन उपस्थित रहेंगे। तत्पश्चात माननीय विधायक सहदेव पुंडीर जी से वार्ता करने उनके आवास पर सभी कार्यकर्ता जायेंगे।
दिनांक 25 अगस्त 2022 दिन गुरुवार अपराह्न 11:00 बजे “श्री बालाजी धाम झाझरा” से टिहरी विस्थापित क्षेत्र स्थित उपेक्षित मंदिर में उपरोक्त उल्लेखित कार्यक्रम में
विषय- रुद्राभिषेक/मुंडन/वार्ता/ज्ञापन प्रेषण
स्थान- “विस्थापित मंदिर” झाझरा देहरादून
एकत्र- “श्री बालाजी धाम” झाझरा, देहरादून
दिनांक- 25 अगस्त, 2022 / दिन- गुरूवार
समय- अपराह्न 11:00 बजे भवदीय समस्त हिन्दुत्ववादी संगठन