*महंगाई पर भारी उत्साह, घेवर-फैनी खरीदने के लिए लगी भीड़, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। रक्षाबंधन के लिए मिठाई विक्रेताओं की दुकानों पर घेवर-फैनी इस समय सबसे ज्यादा नजर आ रही है। खासतौर से रक्षाबंधन की ये मिठाइयां भी महंगाई से अछूती नहीं हैं। हालांकि त्योहार के उत्साह के आगे महंगाई पीछे रह गई और बुधवार को दुकानों पर घेवर-फैनी खरीदने के लिए भीड़ बनी रही।
रक्षाबंधन का त्योहार 11 और 12 अगस्त को मनाया जाएगा। 11 को बृहस्पतिवार होने के कारण अधिकांश घरों में 12 अगस्त को बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधेंगी। त्योहार के मद्देनजर हफ्ते भर से मिठाई की दुकानें सजी हुई हैं। सबसे अधिक मांग घेवर और फैनी की है। 11 और 12 अगस्त को बंपर खरीदारी की उम्मीद को लेकर व्यापारियों ने पहले से ही काफी घेवर, फैनी तैयार कर रख लिया है। त्योहार के लिए बाहर जाने वाले लोगों ने बुधवार को भी इन मिठाइयों की खरीदारी की। शहर के घंटाघर, ठंडी सड़क, रेलवे रोड स्थित दुकानों पर भीड़ लगी रही। बाजार में वनस्पति घेवर 260 से बढ़कर 280 रुपये किलो, वहीं फैनी 200 से 240 रुपये तक के दाम पर बिकी। वहीं देसी घी का घेवर 460 से बढ़कर 480 रहा।
वहीं बुधवार को शहर के प्रमुख बाजार बाबूगंज सहित घंटाघर पर राखियों की खरीदारी करने वालों की भीड़ रही। पांच रुपये से लेकर सौ रुपये तक राखियां जमकर खरीदी गईं। इससे महंगी राखी से अधिकांश लोगों ने दूरी बनाकर रखी। सराफा की दुकानों पर चांदी की राखी 400 से 1500 रुपये तक की थी। काफी कम लोग इन्हें खरीदते हुए देखे गए।
गिफ्ट सेंटरों पर रही भीड़
बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेंगी तो भाई बहनों को गिफ्ट देंगे। इसके लिए गिफ्ट सेंटरों पर भी ग्राहकों की भीड़ रही। इसके अलावा चॉकलेट, कपड़े, ज्वैलरी देने के लिए भी खरीदी गई।