PM मोदी का सौगात- छात्रवृत्ति जारी, हर महीने 4000 रुपये, 5 लाख तक इलाज फ्री

कोरोना महामारी ने 5 लाख से ज्यादा लोगों को असमय अपनों से छीन लिया. वह पीड़ा, वो कमी कोई दूसरा नहीं भर सकता. ज्यादा दुखद यह है कि कोरोना काल में कई बच्चों के सिर से माता-पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया. ऐसे बच्चों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन लॉन्च किया था. आज एक साल बाद पीएम उन बच्चों से मुखातिब हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन बच्चों के लिए ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ के तहत आज छात्रवृत्ति जारी की. इस योजना का मकसद ऐसे बच्चों की मदद करना है, जिन्होंने कोरोना संक्रमण के चलते 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 के बीच अपने माता-पिता, कानूनी अभिभावक, दत्तक माता-पिता को खो दिया हो.
पीएम ने बच्चों का स्कीम का लाभ देते हुए कहा कि आज मैं प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं, आपके परिवार के एक सदस्य के तौर पर बात कर रहा हूं. बच्चों का गम बांटते हुए पीएम ने कहा कि जीवन कई बार हमें अप्रत्याशित मोड़ पर लाकर खड़ा कर देता है. ऐसी स्थितियां, जिनकी हमने कल्पना भी नहीं की थी. हंसते-खेलते हुए अचानक अंधेरा छा गया. कोरोना ने अनेकों लोगों के जीवन में, अनेकों परिवारों में ऐसा ही किया है. पीएम ने ऐसे प्रभावित बच्चों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं.