
जहाँ चाह वहाँ राह ।
एक वर्ष पूर्व केदारनाथ धाम परिवार सहित उधोगपति एवं समाजसेवी डॉ ब्रजेश यादव गये थे । वहाँ हेलीकाप्टर से धार्मिक स्थलों पर जाकर दर्शन अभिषेक किये थे ।
अब खुद की एयरलाइंस कम्पनी बना कर आज से अपनी हेलीकाप्टर सेवा विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरु कर दी । उनकी यह एयरलाइंस कम्पनी चारधाम केदारनाथ,यमुनोत्री,गंगोत्री और बद्रीनाथ का दर्शनार्थियों को दर्शन कराएगी । एयरलाइंस की कमान उनके बेटे ( भांजे ) कौशल यादव संभालेगें ।
अपने मूल व्यवसाय टेक्नोथोट्स आई टी सर्विस के साथ साथ नये एयरलाइंस कारोबार के लिए डॉ ब्रजेश यादव जी को बहुत बहुत मुबारकबाद ।