
एटा।अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने ईशन नदी बचाओ अभियान के तहत जिलाधिकारी एटा की अध्यक्षता में जनेश्वर मिश्र होल में हुई गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी सहित जनपद के प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में क्षेत्रीय संबंधित लेखपाल, प्रधान, सचिव की उपस्थिति में सुझाव देते हुए बताया कि समतल भूमि से 15 फुट गहरी नदी की खुदाई सहित बगल के तालाब एवं गांव के पानी निकास नाले खोदने के सुझाव दिए एवं वृक्षारोपण सहित एटा शहर के गंदे पानी में जा रही पॉलीथिन को लगातार निकलवाया जाए साथ ही संगठन के द्वारा निरंतर प्रयास करने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री – तेज सिंह वर्मा, राष्ट्रीय संयोजक संजीव प्रधान, युवा राष्ट्रीय महासचिव दिनेश चंद्र, प्रदेश महासचिव अरविंद शाक्य – रघुवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सोलंकी, मंडल अध्यक्ष थान सिंह लोधी, हाकिम सिंह वर्मा प्रधान, शिव शंकर फौजी सहित आदि किसान नौजवान उपस्थित रहे।