सोमवार को 669 किशोर किशोरियों ने लगवाया कोरोना का टीका

सोमवार को 669 किशोर किशोरियों ने लगवाया कोरोना का टीका

एटा,

जनपद में सोमवार से 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण की शुरुआत की गई। इस दौरान 15 से 18 वर्ष के 669 किशोर किशोरियों ने टीका लगवाया। टीकाकरण के लिए बच्चे काफी उत्साहित दिखे।सीएमओ डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जीटी रोड एटा पर 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए बने टीकाकरण केंद्र का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को टीका के महत्व के बारे जागरूक भी किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों के टीकाकरण के लिए सरकार द्वारा कोवैक्सीन टीका लगाने की अनुमति दी गई है।व जनपद में 15 से 18 आयु वर्ग के लगभग 1.24 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। जनपद में सोमवार को इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए कुल 16 टीकाकरण केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों पर कुल 669 बच्चों को कोरोना का टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया। इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 247 टीकाकरण केंद्र बनाए गए। इस प्रकार सोमवार को कुल 263 टीकाकरण केंद्रों पर 8963 लोगों को कोरोना का टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया।
सीएमओ ने कहा कि सक्षम वैज्ञानिकों द्वारा द्वारा विभिन्न परीक्षणों का ट्रायल के बाद ही कोवैक्सीन टीका को 15 से 18 आयु वर्ग कि किशोर किशोरियों को लगाने की मंजूरी दी गई है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। अतः बच्चे व उनके अभिभावक घबराए नहीं व टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। इससे वह स्वयं को व अपने परिवार को कोरोना के दंस से बचा सकेंगे।

टीकाकरण में हिस्सा लेते हुए लाभार्थी रजत ने कहा कि वह टीका लगवा कर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि करोड़ों लोग पहले से टीका लगवा चुके हैं। इसलिए टीका तो सुरक्षित है ही। उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए दवाई की जरूरत होती है। और कोरोना का टीका अब उन्हें कोविड के प्रहार से बचा कर रखेगा।

टीकाकरण में मिल रहा यूनिसेफ संस्था का सहयोग –

कोरोना टीकाकरण के लिए यूनिसेफ संस्था द्वारा लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है। यूनिसेफ, डीएमसी आलोक वर्मा बताते हैं कि टीके से किसी प्रकार का नुकसान नहीं है बल्कि टीका कोरोना से बचाव के लिए है। उन्होंने बताया कि जिले में यूनिसेफ से ब्लॉक मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर लोगों को कोरोना से बचने के लिए टीका लगवाने व टीका के महत्व के बारे में लोगों को बता रहे हैं। टीका लगवाने के साथ सभी को मास्क व शारीरिक दूरी का अनुपालन करने के लिए बता रहे हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks