
चित्र प्रदर्शनी में संगठन की दिखाई गई विकास यात्रा
18 नवम्बर। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ की एक वर्ष की विकास यात्रा को एल्बम के माध्यम से दिखाया गया। एल्बम प्रदर्शित करने वालों में संगठन के संरक्षक डॉक्टर के के गुप्ता, खेल एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी मुक्तिनाथ उपाध्याय, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रेम कुमार यादव, राष्ट्रीय सलाहकार कमल पटेल, जुबेर अहमद अंसारी आदि प्रमुख रूप से थे।
इस अवसर पर प्रदर्शनी में आए पत्रकारों को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने कहा कि पूरे देश में पत्रकारों के साथ सहयोग के माध्यम से संगठन उनकी पीड़ा में सहभागी है और पूरी ताकत के साथ उनका सहयोग कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि रिकॉर्ड अल्प समय में सहयोग की भावना से चलते संगठन को जो सफलता मिली है उसका श्रेय संगठन के कर्म योगियों को जाता है। देश मे संगठन 14 प्रांतों में 482 पत्रकार ग्रुपों के माध्यम से प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवम सोशल मीडिया के हजारों पत्रकारों को जोड़कर राष्ट्रीय स्तर पर एक ताकत के रूप में वर्कर खड़ा हुआ है।