मन मर्जी, अनियमितता से चल रहे स्कूल, जिलाधिकारी सख्त नाराज, किया औचक निरीक्षण

मन मर्जी, अनियमितता से चल रहे स्कूल, जिलाधिकारी सख्त नाराज, किया औचक निरीक्षण_
कासगंज।जनपद में दूरस्थ स्कूलों में अनियमितता एवं मन मर्जी की सूचनाओं पर गम्भीर, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने गंगा पार कटरी में नगला दुर्ग, नगला मोहन, नगला तिलक (विकास खण्ड गंजडुंडवारा) का औचक स्थलीय निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने आप्रेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराए गए घटिया स्तर के कार्य होने पर सख्त नाराजगी जताते हुए पू. मा. विद्यालय नगला दुर्ग के इंचार्ज असलम खान को एक सप्ताह के अन्दर शौचालय की टोटी ठीक कराने तथा हैन्ड पंम्प के पास भरे हुए पानी को निकलवाने की फोटो सहित रिपोर्ट बीएस ए के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए वहाँ पोलिंग बूथ पर तैनात आगनबाडी शारदा देवी मिलीं जिसे कोई जानकारी नहीं थी रजिस्टर अपूर्ण था, जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए गाँव का सर्वे कर मतदाता सूची को अद्यतन करने और अपना कार्य स्वयं करने के निर्देश दिए!पू. मा. विद्यालय नगला तिलक में कोई बालक यूनीफॉर्म में नहीं मिला वहाँ पंजीकृत 195 बच्चों में से केवल 68 ही उपस्थित मिले शौचालय गंदे मिले, इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने इंचार्ज शहजाद अंसारी को व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार करते हुए जिलाधिकारी ने नगला मोहन के निरीक्षण में भी काफी अनियमितता मिलने पर बी एस ए को सख्त निर्देश दिए कि विद्यालयो की स्थिति में तत्काल सुधार कराऐं, स्मरण हो कि कटरी एवं दूर दराज़ के गाँवों में शिक्षा सफाई का बुरा हाल है ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी उन्होंने शिकायतें की, कि क ई शिक्षक समय से ड्यूटी पर नहीं आते, जबकि सफाई कर्मी भी एवजी रख लेते हैं! जिलाधिकारी के साथ दौरे पर अपर जिलाधिकारी ऐ के श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी पटियाली भी मौजूद थे!

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks