समीर दाऊद वानखेड़े ।

भारतीय संविधान में स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि अगर आप धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम या ईसाई बने हैं तो आपको आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा ।
पहले तो समीर के पिता के धर्म पर सवाल उठे थे , अब इस सबूत के बाद तो यह साबित हो गया कि समीर खुद भी मुसलमान था और उसने समीर दाऊद वानखेड़े नाम से शबाना कुरेशी से निकाह किया था । निकाह तो मुसलमान का ही होता है , यह तो पता है ना आपको ??
अगर समीर मुसलमान नहीं था तो उसने निकाह क्यों किया ?? और अगर मुसलमान था तो उसने आरक्षण का लाभ कैसे लिया ?? धोखाधड़ी का केस तो दोनो हालत में बनेगा ।