चौबीस कुन्डीय गायत्री महायञ की रूपरेखा तैयार करने शांति कुंज से पधारी टोली

एटा ! अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से चली टोली आज एटा में मिशन के कार्यो को देखने एवं महाकुंभ के समय कोरोनावायरस की भयावहता देखते हुए शान्ति कुंज ने (हरिद्वार आपके द्वार) कार्यक्रम के अन्तर्गत घर घर कुंभ गंगा जल स्थापना के 5100 गंगाजली का लक्ष्य रखा था . उनका तथा अनेक कार्यक्रम तथा आगामी नबम्वर में २४कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के रूपरेखा तैयार करने बन्द पडे कार्यक्रम को पुनः शुरू कराने का लक्ष्य लेकर शान्ति कुंज से आये हैं , उनका स्वागत कासगंज रोड पर शिवराज सिंह कश्यप के आवास पर स्वागत किया गया तथा सांयकालीन कार्यक्रम में 501 दीपकों का दीपयज्ञ एवं प्रवचन जेल रोड स्थिति गायत्री धाम पर होगा,कल गायत्री परिजनों की गोष्टी तथा पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 28सितम्वर को सम्पन्न होगा । जनसमपर्क अभियान के तहत शान्तिकुंज हरिद्वार से टोली नायक राजेंद्र द्विवेदी, दीपक द्विवेदी जी आये हैं ! इस अवसर पर श्रीमती ओमलक्ष्मी चौहान ,श्रीमती राजेंद्र यादव ,श्रीमती प्रमिला यादव ,श्रीमती कमला तिवारी ,श्रीमती रामा देवी , अशर्फी लाल शर्मा , हरिशंकर शर्मा , राम प्रकाश तिवारी ,डॉ गिरीश चंद्र उपाध्याय ,सुशील कुमार वार्ष्णेय ,राजबहादुर दीक्षित ,बाल जीत पुजारी मौजूद रहे !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks