केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को लौटाई चोरी हुई ब्रिटेन से लाई गई भगवान राम और सीता की मूर्तियां

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की कांस्य प्रतिमाएं यहां भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मुख्यालय में तमिलनाडु को लौटाईं जो करीब 20 साल पहले चोरी हो गई थीं. उल्लेखनीय है कि लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इन प्रतिमाओं को बरामद करने के बाद गत 15 सितंबर को भारतीय उच्चायोग को लौटाया था. पटेल इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मौजूद रहे थे.
पिछले साल अगस्त में भारतीय उच्चायोग को भारत प्राइड प्रोजेक्ट की तरफ से जानकारी दी गई थी कि भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान की 4 प्राचीन मूर्तियां तमिलनाडु के विजयनगर कालीन मंदिर से चोरी करने के बाद ब्रिटेन में स्मगलिंग के जरिेए लाई गई हैं. उच्चायोग ने इन मूर्तियाें की बरामदगी के लिए लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस से मदद मांगी थी.