
! सीएम शिवराज सिंह ने गुनगुनाते हुए कहा कांग्रेस की ऐसी हुई हालत एक दिल के टुकड़े हजार हुए कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा !!* *!! उनकी किस्मत फूटी थी इसलिए 100 रुपये का भी नहीं किया कॉंग्रेस ने विकास : शिवराज !!* ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर/ बड़ा मलहरा उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी प्रदुम सिंह के समर्थन में सभा करने बड़ा मलहरा आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गुनगुनाते हुए कहा एक दिल के टुकड़े हजार हुए कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा हो गई है कांग्रेस पार्टी की हालत, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ कहते हैं कि उन्होंने विकास किया कमलनाथ के द्वारा 100रुपये का भी काम नहीं किया गया और कहते हैं भाजापा नारियल फोड़ने में लगी है शिवराज सिंह ने कहा हां हम फोड़ेंगे नारियल लेकिन तुम्हारी किस्मत फूटी थी इसलिए तुम विकास नहीं कर सके जो विकास करेगा वहीं तो नारियल फोडेगा, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 15 महीनों में कमलनाथ सरकार ने कोई विकास नहीं किया जिस कारण उनका यह हाल हुआ है और विधायक कांग्रेस पार्टी छोड़कर चले गए