J&K से अल बद्र और हिजबुल मॉड्यूल का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

घाटी में अल बद्र तथा हिजबुल मुजाहिदीन के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए कल सुरक्षा बलों ने 5 मददगारों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली है. साथ ही आतंकी घटनाओं के लिए 6 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि ये तीनों पाकिस्तान में बैठे आतंकी फैय्याज खान के संपर्क में हैं. चंहार गुटलिबाग के फैय्याज ने इन्हें गांदरबल इलाके में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य सौंपा है. इस सूचना के आधार पर गांदरबल पुलिस और सेना की 5 राष्ट्रीय राइफ ल्स ने सोमवार देर रात को छापा मारकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री के साथ साथ 3 हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए. पाकिस्तान में बैठे आकाओं द्वारा उन्हें हिज़्ब में शामिल होने को कहा गया था. साथ ही गांदरबल जिले में सुरक्षाबलों पर हमलों को अंजाम देने के निर्देश भी दिए गए थे.