SCO में पाक ने पेश किया गलत नक्शा, भारत ने कड़ा एतराज जताते हुए छोडा मीटिंग, रूस ने भी किया विरोध

विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि शंघाई सहयोग संगठन के अध्यक्ष रूस द्वारा आयोजित सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में पाकिस्तानी एनएसए ने जानबूझकर एक झूठा मानचित्र पेश किया जिसे पाकिस्तान ने हाल ही में प्रचारित करना शुरू किया है.
विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि यह पाकिस्तान की ओर से मेजबान द्वारा दी गई सलाह के खिलाफ, घोर उपेक्षा वाला और बैठक के मानदंडों का उल्लंघन था. मेजबान के साथ परामर्श करके NSA अजीत डोभाल ने तुरंत ही इसका विरोध करते हुए बैठक को छोड़ दिया. पाक इसके बाद भी बैठक में एक भ्रामक तस्वीर पेश करता रहा.
मिली जानकारी के मुताबिक रूसी महासंघ की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के सचिव निकोलाई पत्रुशेव ने यह संदेश भिजवाया है कि पाकिस्तान ने जो किया रूस उसका समर्थन नहीं करता है और आशा करता है कि पाक का भड़काऊ बर्ताव शंघाई सहयोग संगठन में भारत की सहभागिता पर कोई असर नहीं डालेगा और न ही यह पत्रुशेव के भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ के व्यक्तिगत संबंधों पर कोई असर डालेगा.