दिव्य दरबार आयोजित करने पहुचे पूज्य बृजबिहारी सरकार गौन्याय महोत्सव मे पहुचे 11 राज्य एवं 3 देशो से गौ भक्त- 5 दिवसीय निशुल्क गोमय प्रशिक्षण

दैनिक क्यूं ना लिखु सच राजधानी रायपुर से प्रवीण शर्मा

भारत में जो गौ काज करेगा, वही हृदय में राज करेगा।”
एवं गौ माता राज्य माता,गौ माता को राष्ट्र माता संकल्प हेतु जन जागरण अभियान मे पहुचे प्रख्यात का गौकथा वाचक पूज्यनीय जगदीश गोपालानन्द सरस्वती जी महाराज आज के युग मे जहा छपने क़ी होड़ हैं वहा छुप कर रहता हैं परम गौऋषि जिनके द्वारा सख्त हिदायत रहती हैं क़ी किसी भी कैमरे मे वे कैद ना हो पाए उनकी उपसथिति के पूर्व ही मोबाइल फ़ोन अंदर रखने क़ी घोषणा कर दी जाती हैं, साथ ही लोग उत्साहित रहे जब दिव्य दरबार के आयोजन हेतु पधारे पूज्य ब्रिज बिहारी सरकार एवं गौ ऋषियों क़ी टोली पहुंची रायपुर छत्तीसगढ़.
ऐसी पर्ची निकाली गई जिसकी किसी ने कल्पना नही क़ी थी, पर्ची पहले लिख कर किसी को भी आगे आने क़ी बात घोषित क़ी जाती एवं लोग अचंभित रह जाते जब वे पाते क़ी जो समक्ष पहुचे हैं उन्ही के जीवन क़ी समस्या पर्ची मे लिखी मिली, कही ख़ुशी के अश्रु दिखे कही कही दुख मे रो पड़े
“जो गौ नाम का नहीं, वो किसी काम का नहीं।”
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस वर्ष गौ न्याय महोत्सव का भव्य आयोजन हो रहा है। तीन दिवसीय यह महोत्सव 17, 18 एवं 19 नवंबर 2025 को गोदड़ी वाला धाम, देवपुरी रायपुर में आयोजित हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गौ माता संरक्षण, गौ सेवा की भावना जागृत करना और समाज में गौ संवर्धन को बढ़ावा देना है। इस आयोजन में देशभर के कई प्रतिष्ठित संत, महात्मा, गौभक्त एवं समाजसेवी क़ी उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र बना हैं। सम्पूर्ण भारत देश मे जो नाम हैं गौ रक्षा क़ी मिसाल ऐसे गौसैनिक विनीत पोरवाल भीलवाड़ा राजस्थान से अपनी विशेष वाहन से पधारे जिनसे मिलने सम्पूर्ण प्रददश के गौसैनिको क़ी कतार लगी, आशिर वचन से जिनके तृप्त हुवे श्रद्धालू जिनमे विशेष रूप से *ज्योतिर्मायानन्द सरस्वती श्री दंडी स्वामी जी, *सिंधी समाज प्रमुख श्री युधिष्ठिर जी महाराज*, *गोदड़ीवाला धाम समिति प्रमुख श्री अमर गिड़वानी जी* एवं सर्व समाज विशिष्टाजन गौसेवा संकल्प मे बढ़ चढ़ कर साथ प्रतिभागी बने
गौ कथा एवं प्रसंग
गौ ऋषि एवं गौ सैनिक समागम
गौ न्याय संगोष्ठी
सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम
कथा प्रतिदिन सायं 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित की जा रही।
गौकथा का विशिष्ठ लक्ष्य रहा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ मे गौवंश क़ी सेवा के महत्वपूर्ण का विस्तार, सेवभावी गौ संवर्धन का प्रचार एवं निकट भविष्य मे पृथक गौ मंत्रालय के 9 बिन्दुओ हेतु जागरूकता अभियान
सबसे विशेष बात इस आयोजन क़ी रही क़ी इस आयोजन को किसी एक संस्था या संगठन द्वारा आयोजित नही किया गया, बल्कि सभी गौभक्तो, गौसैनिको, गौअंशो द्वारा ऐसी अद्भुत निष्काम पहल क़ी गई जो मिसाल के रूप मे देखि जा रही सर्व संगठन, सर्व समाज, सर्व सेवक/सेविकाओं द्वारा यह सत्यापित किया गया क़ी जहा सेवा हैं वहा स्वार्थ ना हो एवं जहा स्वार्थ हैं वहा सेवा कैसी.
यह महोत्सव समाज में गौ माता के प्रति श्रद्धा, सेवा और संरक्षण को मजबूत करने का महत्वपूर्ण प्रयास है। आयोजन समिति ने सभी गौभक्तों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस पावन महोत्सव को सफल बनाया एवं नव प्रेरणाओ का जन्मदिन हुवा, विशेषज्ञो का दावा हैं क़ी इस आयोजन के पश्चात् सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ मे गोमय से सम्बंधित रोज़गार मे तीव्र गति से विस्तार होगा.
प्रख्यात गौऋषि ने व्यास पीठ से सरकार से आग्रह किया क़ी जिस गौवंश के बिना हम सृष्टि क़ी कल्पना तक नही कर सकते ऐसी देवमई वेदलक्षणा परम कृपालु गौमाता को गौमाता घोषित कर छत्तीसगढ़ सरकार के पास सदा सदा के लिए अमर होने का सुनहरा अवसर हैं, इसे स्वीकार कर विष्णुदेव साय सरकार गोपाल सरकार बन सकती हैं.
इस गौ ऋषि एवं गौ सैनिक समागम
मे ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू और पूर्व विधायक रायपुर डवलमेनट से शिवाननद साहू,श्री श्री 1008 श्री सोमया दीदी व संत श्री गोतमानंद जी महाराज ने भी आकर संत दर्शन कर गो माता को राज्य माता व राष्ट्र माता बनाने की कामना कर गो माता और ननदि बाबा का भी आशीर्वाद प्राप्त किया !
