
बरेली। दिवाली घर पर मनाने के बाद मुंबई और बंगलूरू वापस लौटने के लिए फिर लोगों को जेब ढीली करनी पड़ेगी। एडवांस बुकिंग के चलते करीब 80 फीसदी से ज्यादा सीटें बुक हो चुकी हैं। शेष सीटों के लिए अब तीन गुना तक किराया देना होगा। 25 अक्तूबर तक की सभी सीट एडवांस बुक हैं।
एयरलाइंस प्रतिनिधि साकेत के मुताबिक त्योहारों पर जिनकी आवागमन की तारीख तय होती है, वे लोग एडवांस बुकिंग कराते हैं। जिससे सीट बुक कराने के लिए उन्हें सामान्य दर यानी 5500 से सात हजार रुपये अदा करने पड़ते हैं। 180 सीटर फ्लाइट की 50 फीसदी से ज्यादा सीट बुक होने के बाद फ्लेक्सी फेयर के तहत कीमत में उछाल शुरू होता है। दो से तीन गुना उछाल तक 80 फीसदी सीट बुक होती है। इसके बाद कीमतों में चार से पांच गुना तक बढ़त हो सकती है। हालांकि सभी सीट बुक होने पर बुकिंग क्लोज हो जाती है। 25 अक्तूबर की बुकिंग क्लोज हो गई है।
बृहस्पतिवार से शुरू होगी बरेली से वापसी
एयरलाइंस वेबसाइट के अनुसार 21 अक्तूबर को त्योहार का अवकाश रहा। 23 से बरेली से मुंबई और बंगलूरू की वापसी शुरू होगी। मुंबई जाने वालों की संख्या अधिक होने से 23 से 30 तक और बंगलूरू के लिए 27 सितंबर तक की 80 फीसदी सीटों की एडवांस बुकिंग से किराया बढ़ा हुआ है।