
एटा,दो संदिग्ध महिलाओं द्वारा स्कूल की सेविका पर जानलेवा हमला।
*साथी ने किया फेक कर चाकू से बार। **
बाल बाल बची स्कूल सेविका
मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के धीरपुर गांव की एक महिला को स्कूल से आते समय दो संदिग्ध महिलाओं ने चाकू फेंक कर किया हमला । प्राप्त जानकारी के अनुसार किरन पत्नी रवि कुमार उ० माध्यमिक विद्यालय नगला बाग रिठौरा में स्कूल सेविका के पद पर कार्ययत है। रोज की भांति वह स्कूटी से स्कूल से 2:00 बजे घर को आ रही थी । कि तभी पेट्रोल पंप के आसपास दो संदिग्ध महिलाओं ने स्कूटी को रोकने का प्रयास किया। स्कूटी को न रोकने पर संदिग्ध दूसरी महिला ने चाकू फेंक कर स्कूल सेविका पर वार कर दिया। किसी प्रकार से स्कूल सेविका बाल बाल बच्ची। और अपनी जान बचाई। सेविका ने घटना की जानकारी पेट्रोल पंप पर अपने परिजन को फोन पर दी। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। तथा परिजनों ने आसपास खोजबीन की ।हमलावर भाग चुकी थी। बताते चलें चोरों और लूटरों का कहर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है ।