
एटा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी ने बताया है कि निदेशक, समाज कल्याण, उ०प्र०, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के कम में अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग छात्र-छात्राओं एवं संस्था प्रधानाचार्य / प्राचार्य को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत समयवधि में कियान्वित किये जाने के लिए समय सारिणी निर्गत की गयी है।
उन्होंने बताया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत निर्गत समय सारिणी में शिक्षण संस्थानों के स्तर से 31 अगस्त 2025 तक विद्यालय स्तर पर प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों में से सही आवेदन पत्र को सत्यापित करके छात्रों का बायोमेट्रिक आथेन्टिकेशन के उपरान्त अग्रसारित कराया जाना है। गलत एवं अपात्र छात्रों के आवेदन पत्र को विद्यालय स्तर पर ही निरस्त किया जाना है कोई भी आवेदन पत्र विद्यालय स्तर पर लम्बित नहीं रखा जाना है। शिक्षण संस्थानों के स्तर से 31 अगस्त 2025 तक अग्रसारित आवेदन पत्रों में से वास्तविक छात्रों की संख्या आदि की प्रमाणिकता को जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से दिनांक 01 सितम्बर 2025 से 09 सितम्बर 2025 तक सत्यापित किया जाना है। जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुरोध है कि संस्था स्तर से प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणिकता को शासन द्वारा निर्धारित उक्त समयावधि के अन्तर्गत ऑनलाइन सत्यापित करने का कष्ट करें, यदि गलत छात्र हैं तो उसको ब्लॉक कर दिया जाये। किसी भी स्तर पर एक भी छात्र का डाटा लम्बित न रखा जाये।
उन्होंने सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत उक्त समयावधि के अन्तर्गत पूर्ण कराने का कष्ट करें।