
एटा,अलीगंज…
नदराला गांव में बारिश के कारण गिरा पक्का मकान
2 बच्चों सहित 4 लोग मलबे में दबे, स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू
जसरथपुर थाना क्षेत्र के नदारला गांव में बारिश से पक्का मकान गिर गया।जिससे उसमें रह रहे चार लोग उस मलबे में दब गए,घटना गुरुवार की तड़के सुबह4 मिली,ग्रामीणों ने तत्काल रेस्क्यू कर चारों को बाहर निकाला,जहां से सीएचसी अलीगंज उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज लिए भेज दिया।