
रांची। पत्रकारिता के एक मजबूत स्तंभ जिसने पत्रकारिता को झारखंड की राजधानी रांची में एक नई धार दिया। वो वरिष्ट पत्रकार और वर्तमान में आजाद सिपाही के प्रधान संपादक हरिनारायण सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे। आप बहुत याद आओगे हरिनारायण जी। सचमुच हमने अपने चार दशक के पत्रकारीय काल में रांची में किसी पत्रकार में थोड़ी-सी मानवता इंसानियत और नैतिकता देखा है तो वो आप में थी, आपने अपने पत्रकारिता के जीवन काल में न जाने कितने भटके हुए लोगों को, युवाओं को अपनी कलम से प्रेरित किया और उन्हें, राजनीति, समाज सेवा एवं लेखन के क्षेत्र में लाकर समाज को एक आईना दिया।
हरिनारायण जी आपको शत-शत नमन !
ओम् शांति !