भाजपा अध्यक्ष सागर चौधरी की नई पहल, कांवड़ सेवा में जुटे हर हाथ को मिला सम्मान

सरसावा खबर…

सेवा, समर्पण और सौहार्द की अनोखी मिसाल बनी सरसावा की कांवड़ यात्रा; विधायक, अधिकारी और नागरिकों ने की एकजुटता की सराहना

खबर:

सम्मान के साथ समर्पण को सलाम

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सरसावा नगर में पूरी शांति और सुव्यवस्था के साथ सम्पन्न कराने में प्रशासन, पुलिस, नगर पालिका, विद्युत विभाग, पत्रकारों और सामाजिक संगठनों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। इस समर्पण को सम्मान देने की एक अनूठी पहल भाजपा नगर अध्यक्ष सागर चौधरी ने की। उन्होंने शुक्रवार की शाम अपने आवास पर एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर कांवड़ सेवा में जुटे हर हाथ को सार्वजनिक मंच से सम्मानित किया।

👉🏻कार्यक्रम में दिखा जनप्रतिनिधियों का संवेदनशील चेहरा

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नकुड विधानसभा के भाजपा विधायक मुकेश चौधरी रहे। उन्होंने कहा, “कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु आए, लेकिन सरसावा की जनता, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने समर्पण के साथ जो कार्य किया, वह प्रशंसनीय है। यहां की व्यवस्था प्रदेशभर के लिए उदाहरण है। मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्होंने दिन-रात सेवा की। यह कार्यक्रम दर्शाता है कि सच्चा नेतृत्व वही है जो सहयोगियों का सम्मान करना जानता है।”

👉🏻भाजपा मंडल अध्यक्ष बोले – यह सम्मान नहीं, कृतज्ञता है

आयोजक सागर चौधरी ने कहा, “यह सम्मान समारोह मेरे मन की भावनाओं की अभिव्यक्ति है। हमने देखा कि बिजली विभाग से लेकर सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, सामाजिक संगठन, पत्रकार और अधिकारी सभी ने बिना थके सेवा दी। यह सिर्फ आयोजन नहीं, हमारी संस्कृति और सामाजिक एकता की पहचान है। मैं सबका आभार प्रकट करता हूं कि सरसावा ने इस बार जो किया, वह इतिहास में दर्ज होगा।”

👉🏻प्रशासन ने निभाई जिम्मेदारी, जनता ने जताया विश्वास

अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने कहा, “नगर पालिका की ओर से हमने पूरी कोशिश की कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्वच्छता, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था सहित हर मोर्चे पर हमारी टीम ने बेहतर कार्य किया। आज हमें सम्मानित किया गया, यह हमारी जिम्मेदारी को और दृढ़ करता है। नगर अध्यक्ष और जनता का धन्यवाद जिनके सहयोग से सब संभव हुआ।”

👉🏻नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि बोले – यह सामाजिक परीक्षा थी

नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि राजू पवार ने कहा, “कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, यह एक सामाजिक समर्पण की परीक्षा होती है। हम सभी ने कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया। आज जब मेहनत को सम्मान मिला है, तो यह नई ऊर्जा देता है। सागर चौधरी जी ने जो पहल की, वह निश्चित रूप से प्रेरणादायक है और इससे जनप्रतिनिधियों की भूमिका और भी सशक्त होती है।”

👉🏻श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया – व्यवस्था अभूतपूर्व रही

समारोह में मौजूद श्रद्धालुओं और नागरिकों ने भी सर्वसम्मति से व्यवस्था की सराहना की। लोगों ने कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं दिखी, जो प्रशासनिक तैयारी, राजनीतिक नेतृत्व और सामाजिक भागीदारी का उत्तम उदाहरण है। नागरिकों ने नगर पालिका, बिजली विभाग और स्वच्छता टीमों के प्रयासों की खुले दिल से प्रशंसा की।

👉🏻समारोह में उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का मान

सम्मान समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ और अंत तक उपस्थित जनसमूह तालियों से अपनी सहमति व्यक्त करता रहा। यह आयोजन केवल एक समारोह नहीं, बल्कि एक सामूहिक कृतज्ञता का सार्वजनिक रूप था, जिसने सरसावा को सेवा, समर्पण और संयम की मिसाल बना दिया।

इस दौरान ये लोग मौजूद रहे:

एसडीओ अरुण पांडे, जेई आनंद प्रकाश, डॉ. डी.के. चौधरी, देशबन्धु शर्मा, नवीन जैन, सरदार अवतार सिंह, दिनेश गुप्ता, सुशील कांबोज, संजय शर्मा, मास्टर शमशेर सिंह, सफाई नायक सन्नी लोहट, राजू सागर सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks