सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा को मिलेगा ‘एनसीसी अचीवर्स अवॉर्ड 2025’

डकैतों के हमले में पिता को खोने वाली बिटिया बनी देश की आवाज: सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा को मिलेगा ‘एनसीसी अचीवर्स अवॉर्ड 2025’

एटा, 9 जुलाई 2025 —
उत्तर प्रदेश के एटा जनपद की बेटी और सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा को समाज सेवा में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए देश के प्रतिष्ठित ‘एनसीसी अचीवर्स अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया जाएगा। यह राष्ट्रीय सम्मान उन्हें 15 जुलाई 2025 को नई दिल्ली स्थित एनसीसी महानिदेशक सभागार, दिल्ली कैंट में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।
इस सम्मान के लिए पूरे देश से केवल 22 विशिष्ट व्यक्तित्वों का चयन किया गया है, जिनमें उत्तर प्रदेश से केवल एडवोकेट गीतांजलि शर्मा को यह गौरव प्राप्त हुआ है। वे वर्तमान में भारत सरकार की राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) में वाइस चेयरपर्सन के पद पर कार्यरत हैं।
गीतांजलि शर्मा की जीवन-यात्रा संघर्ष, साहस और सेवा की मिसाल है। थाना जलेसर (एटा) की मूल निवासी गीतांजलि ने अपने बचपन में पिता को एक डकैत हमले में खो दिया था, परंतु उन्होंने विपरीत परिस्थितियों को पीछे छोड़ते हुए शिक्षा को अपना हथियार बनाया और आज वे देश की शीर्ष न्यायिक व्यवस्था का सशक्त स्तंभ बन चुकी हैं।
छात्र जीवन में उन्होंने ताइक्वांडो में फर्स्ट डॉन ब्लैक बेल्ट प्राप्त की तथा पावर लिफ्टिंग में मास्टर ग्रुप के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।
गीतांजलि शर्मा आज न केवल विधि क्षेत्र में एक जानी-पहचानी शख्सियत हैं, बल्कि वे लगातार ग्रामीण निर्धन बालिकाओं, दिव्यांगजन, और थर्ड जेंडर समुदाय के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एवं कानूनी सहायता जैसे क्षेत्रों में नि:स्वार्थ कार्य कर रही हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर आगरा स्नातक एमएलसी क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी व समाजसेवी दिनेश शर्मा ने हर्ष जताया। उन्होंने बताया कि यह सम्मान न केवल अलीगढ़ मण्डल, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
गीतांजलि शर्मा को बधाई देने वालों में संयुक्त प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप रघुनंदन, मण्डल अध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ, संयुक्त प्रेस क्लब के जिला उपाध्यक्ष प्रवेन्द्र शर्मा,वैभव वार्ष्णेय,शाहिल मोहसिन, निखिल भारद्वाज, वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णुगोपाल दीक्षित, प्रमोद पचौरी, विनोद उपाध्याय, शिक्षाविद नरेन्द्र दीक्षित एवं शिक्षिका प्रीति गौड़ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट उज्जवल पांडेय समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हैं।
‘एनसीसी अचीवर्स अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित होने जा रहीं गीतांजलि शर्मा उन लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा हैं, जो विषम परिस्थितियों में भी अपने सपनों को नहीं छोड़तीं और पूरे समाज के लिए प्रकाश स्तंभ बन जाती हैं।

वैभव वार्ष्णेय
जनपद एटा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks