
एटा – थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, जलेसर पुलिस द्वारा भैंस चोरी के मामले में प्रकाश में आए तीन शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 50,000 रुपए तथा एक मोबाइल फोन बरामद।
घटना का सक्षिप्त विवरणः-
वादी आकाश पुत्र सोरन सिंह निवासी गोपालपुर थाना जलेसर जनपद एटा द्वारा थाना जलेसर पर सूचना दी गई कि दिनांक 13.07.2025 को समय 03.00 बजे रेलवे लाइन के पास स्थित वादी के खेत से अज्ञात चोर द्वारा एक भैस चोरी कर ली है। इस सम्बन्ध में दिनांक 14.05.2025 को मु0अ0स0- 305/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी:-
एसएसपी एटा के निर्देशन में जलेसर पुलिस द्वारा गहराई से छानबीन करने पर मुकदमा उपरोक्त में 1.इमरान पुत्र साबुद्दीन निवासी नगली सजावान थाना किठोर जनपद मेरठ 2. सलमान पुत्र राजू निवासी हथौडा नई बस्ती थाना जलेसर जनपद एटा 3. सुनित पुत्र गुलाम हुसैन निवासी मौ0 हथौडा नई बस्ती थाना जलेसर जनपद एटा आदि का नाम प्रकाश में आया। आज दिनांक 16.07.2025 को जलेसर पुलिस द्वारा प्रकाश में आए अभियुक्तगण 1.इमरान 2. सलमान 3. सुनित को एक मोबाइल फोन तथा चोरी की भैंस बेचने से प्राप्त 50,000 हजार रुपए के साथ जलेसर आगरा रेलवे लाइन के पास कच्चे रास्ते से सुबह समय करीब 9.00 बजे गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में प्रकाश में आए दो अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता:—
1- इमरान पुत्र साबुद्दीन निवासी नगली सजावान थाना किठोर जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष
2- सलमान पुत्र राजू निवासी हथौडा नई बस्ती थाना जलेसर जनपद एटा उम्र करीब 19 वर्ष
3- सुनित पुत्र गुलाम हुसैन निवासी मौ0 हथौडा नई बस्ती थाना जलेसर जनपद एटा उम्र करीब 22 वर्ष
बरामदगी-
1- चोरी की हुई भैंस बेचने से प्राप्त 50,000 हजार रुपए
2- एक मोबाइल फोन
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:—
1- प्र0नि0 श्री सुधीर कुमार सिंह
- उ0नि0 श्री ब्रह्मप्रकाश
3- का0 शीशपाल
4- का0 कृष्ण गोपाल
5- का0 मनीष कुमार
6- का0 मनोज