
एटा,अभी दो दिन पूर्व ही मेडिकल कॉलेज कि एक डॉ.अंकिता शर्मा का वीडियो जमकर वायरल हों रहा है।जिस वीडियो में आरोप लगाया गया है कि डॉ.अंकिता शर्मा की HOD डॉ.हिमा वार्ष्णेय द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है,यह भी आरोप लगाया गया है कि उनके हको पर आघात किया जा रहा है।
कई सवालों को लेकर डॉ अंकिता शर्मा द्वारा आरोप मेडिकल कॉलेज पर लगाए गए है लेकिन यह समझ से परे है कि डॉ.अंकिता शर्मा के एक सवाल पर आम पढ़ा-लिखा व्यक्ति संदेह कर रहा है। कि आखिर ज़ब ONLINE face हाजिरी की व्यवस्था शासन द्वारा कर दी गई है तो हाजरी रजिस्ट्रर की क्या जरूर है।आखिर इस बात पर इतना बबाल क्यों हों रहा है निश्चित रूप से डॉ.अंकिता शर्मा किसी अन्य जाँच को प्रभावित करने की तरफ ध्यान हटा रही है कि उनके साथ मेडिकल कॉलेज में शोषण किया जा रहा है ज़ब कि डॉ अंकिता शर्मा को दिए गए नोटिस के जबाब न देने पर तनख्वाह रोकी गई है जिसका जबाब डॉ अंकिता शर्मा देना ही नहीं चाहती है. उस जाँच से भी अंकिता शर्मा खुद को बचाने की जुगत लगा रही है लेकिन दाँव उल्टा हों गया है जो डॉ.अंकिता शर्मा को बचा रहें थे उन्ही पर डॉ अंकिता शर्मा द्वारा शोषण के आरोप लगा दिए है।इस आरोप से पूर्व भी डॉ अंकिता शर्मा द्वारा जनपद एटा के स्थानीय पत्रकारों के साथ अभद्रता की थी। ज़ब कि स्थानीय पत्रकारों के धरने की मांग के अनुसार डॉ.अंकिता शर्मा को मात्र SORRY बोलने के लिए बुलाया गया था लेकिन डॉ अंकिता शर्मा को मेडिकल कॉलेज प्राचार्य रजनी पटेल SORRY बोलने के लिए धरना स्थल तक नहीं लाई थी।इससे साफ है कि प्राचार्य पूर्ण रूप से डॉ अंकिता शर्मा को सरक्षण दें रही है जिससे आये दिन डॉ. की मानसिकता बिगड रही है… इलाज की जरुरत है.!!
👉पत्रकारों से अभद्रता के प्रकरण मेँ एक जाँच टीम बनाई गई थी जिस टीम मेँ CMO, ADM F/R,DIO है लेकिन एक छोटी सी जाँच मेँ दो माह लग रहें है उसी जाँच को प्रभावित करने का यह षड़यंत्र तो नहीं है क्योंकि डॉ.अंकिता शर्मा को आखिर उस रजिस्ट्रर की क्या जरुरत पड़ी है जिसकी किसी को अब जरुरत नहीं है….!!क्या इस जाँच से बचाने के लिए CMO उमेश कुमार त्रिपाठी जैसे अफसरों का सरक्षण डॉ अंकिता शर्मा को प्राप्त हों रहा है।
हमारा मुद्दा वही है कि आये दिन मेडिकल कॉलेज के डाक्टर तमाम मरीजों के साथ अभद्रता करते देखे गए है व पत्रकारों के साथ बत्तमीजी करते है।लेकिन स्टॉफ के साथ हमदर्दी क्यों.. और किस कारण!
CBC की मशीन मेडिकल कॉलेज से गायब होने फिर अचानक CBC की मशीन मेडिकल कॉलेज में आ जाने के प्रकरण में मेडिकल कॉलेज में कौन दोषी है आज तक कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है।क्या प्राचार्य मेडिकल कॉलेज परिवार को बचाने के फ़र्ज अदा किये जा रही है या फिर इन अभद्र खुले विचारों के डॉ.को मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से खुला सरक्षण दिया जा रहा है।… प्राचार्य को CBC मशीन चोरो के नाम सार्वजनिक करने चाहिए, क्योंकि जैसा की जानकारी मेँ आया है कि इस बड़े प्रकरण मेँ कोई छोटा कर्मचारी नहीं होगा ज़ब तक बड़े सफ़ेद कोट का आदमी नहीं होगा, क्योंकि ज़ब से मेडिकल कॉलेज एटा मेँ निर्माण हुआ है तब सेयह भी देखने को मिला है कि जिला अस्पताल के बरिष्ठ अधिकारी इस मेडिकल कॉलेज को बदनाम करने की साजिश करते आये है।…. अगर जिला अस्पताल की SIT जाँच की जाये तो पता चलेगा कि CMO सहित CMS व बड़े बाबू बड़े घपलो सामने आएंगे लेकिन डॉ अंकिता शर्मा को आगे करके CMO इस माह रिटायर्ड हों जायेगे तब तक क्यों न मेडिकल कॉलेज मेँ माहौल तो ख़राब कर ही दिया जाये…क्योंकि काफ़ी बड़ा सिण्डिकेट गिरोह इस मेडिकल कॉलेज की साख खत्म करने की साजिश मेँ लिप्त है…..जल्द नाम सहित लिखा जायेगा.। जाँच भी होनी चाहिए!!
निश्चित रूप से यह सरक्षण ही है क्योंकि मेडिकल कॉलेज के एक एक डॉ. और स्टॉफ के गुनाहो को लिखा जाये तो शायद ही बिना कार्यवाही के बच सके लेकिन मेडिकल प्रशासन को इन सबको बचाने की जिम्मेदारी सी लगती है।
डॉ अंकिता शर्मा अपनी ड्यूटी में कितने समय तक ड्यूटी करती है यह कई बार देखा भी गया है व कई शिकायत भी की गई है लेकिन प्राचार्य सहित पूरा मेडिकल कॉलेज सहयोग में उतर आता है। अभी हाल ही में अंकिता शर्मा की शादी हुई है क्या वाकई डॉ.अंकिता शर्मा ने छुट्टी ली थी या शादी के बाद छुट्टी पर रहने के कारण लिखें है.. शायद ऐसा कोई प्रार्थना पत्र मेडिकल कॉलेज में मौजूद नहीं होंगा, लेकिन मेडिकल कॉलेज सहित HOD डॉ.हिमा वार्ष्णेय द्वारा क्यों बचाया जा रहा है ऐसे डॉ. को लगातार!!… पत्रकार द्वारा ऐसा भी देखा गया है कि ज़ब ड्यूटी Time होता है तो डॉ अंकिता शर्मा को शॉपिंग करते देखा गया और पत्रकारों द्वारा प्राचार्य को फोन द्वारा शिकायत भी दर्ज की गई लेकिन अनसुना कर दिया गया इसका अर्थ है कि पूर्ण सरक्षण प्राप्त है… लेकिन अब डॉ.अंकिता शर्मा गले की फास बन गई…!है!
डॉ अंकिता शर्मा द्वारा की गई पत्रकारों के साथ अभद्रता के प्रकरण में अभी तक जाँच पूर्ण नहीं हुई है।ज़ब जाँच पूर्ण नहीं हों जाती है तब तक ड्यूटी off क्यों नहीं रखी गई है। क्योंकि मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य द्वारा पत्रकारों से यह वादा किया गया था कि ज़ब तक जाँच पूर्ण नहीं होती है तब तक डॉ.अंकिता शर्मा को ड्यूटी off पर रखा जायेगा।लेकिन वायरल वीडियो से साफ है कि मेडिकल कॉलेज मेँ कोई ऐसा सिण्डिकेट मौजूद है जो दोनों तरफ से खेल रहा है।
ऐसे ही कई मुद्दों के साथ मेडिकल कॉलेज के सरक्षण प्राप्त डॉ.की देखरेख करेंगे.. जल्द लौटते है एक नए खुलासे के साथ, आखिर इस पुरे खेल में CMO CMS सहित किस किस के हाथो बिक रहें डॉ…!!
NEWS