
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की गयी समीक्षा
शाहजहांपुर(उत्तर प्रदेश)
श्री राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा आज श्री देवेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, शाहजहाँपुर के साथ आगामी सावन माह में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्र (बरेली मोड़), थाना कांट क्षेत्र व थाना जलालाबाद में पड़ने वाले प्रमुख कांवड़ रूटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यात्रा मार्ग पर मौजूद बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा प्रबन्ध, प्राथमिक उपचार की सुविधा व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान निम्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए –
• कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी दशा में लापरवाही न हो।
• यात्रा मार्गों पर समुचित पुलिस बल की तैनाती, विशेषकर भीड़ वाले व संवेदनशील स्थानों पर सुनिश्चित की जाए।
• सीसीटीवी कैमरों की प्रभावी मॉनीटरिंग, ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की व्यवस्था की जाए।
• यात्रा मार्ग में नो पार्किंग जोन, ट्रैफिक डायवर्जन प्लान को सुदृढ़ किया जाए।
• कांवड़ियों को पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा व विश्राम स्थल जैसे बुनियादी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।
• मार्गों पर कोई अवैध अतिक्रमण या अड़चन न हो, इसके लिए संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
• शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में कांवड़ यात्रा संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है।
निरीक्षण के दौरान श्री देवेन्द्र कुमार – अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारीगण संबंधित थाना क्षेत्र, प्रभारी निरीक्षक – कोतवाली, कांट व जलालाबाद, स्थानीय पुलिस बल एवं अन्य संबन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने जनता से भी अपील की कि कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन का सहयोग करें, शांति और सौहार्द बनाए रखें। पुलिस प्रशासन हर समय आपकी सेवा में तत्पर है।