
गिरिडीह:- मोंगिया स्कूल परिसर में सोमवार को 1 बजे पत्रकारों के लिए एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मोंगिया स्टील लिमिटेड की ओर से गिरिडीह के शहर के कई पत्रकारों को बरसाती प्रदान की गई तथा उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मोंगिया स्टील लिमिटेड के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया मौजूद थे।उन्होंने स्वयं अपने हाथों से मौजूद तमाम पत्रकारों को सम्मानित करते हुए रेनकोट प्रदान किया।वही मौके पर मंगिया स्कूल की शिक्षक और शिक्षिकाओं को भी बरसाती प्रदान की गई। मौके पर डाक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है। वह हमेशा समाज को आईना दिखाने का काम करता है।ऐसे में कितनी मुश्किलों को झेल कर वह समाचार संकलन करता है। फिर चाहे बरसात हो गर्मी हो या ठंड हो ।इसी को देखते हुए मोगिया स्टील लिमिटेड ने इस बरसात में के मौसम में गिरिडीह के तमाम पत्रकारों को रेनकोट भेट स्वरूप दी है। गौर तलब है कि मोंगिया स्टील लिमिटेड के द्वारा मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के द्वारा कई सामाजिक कार्य हमेशा से किए जाते रहे हैं, तथा इसी कड़ी में इस कार्यक्रम को भी किया गया है ताकि बरसात में परेशानी ना हो। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मोंगिया स्कूल के हिंदी के शिक्षक एवं मोंगिया स्टील लिमिटेड के मीडिया कॉर्डिनेटर। तथा मंगिया ग्रीन के पदाधिकारी अभिषेक सहाय द्वारा पत्रकारों की तारीफ में कविताएं और शेर पेश किए गए।इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर सह प्रिंसिपल रूपल कौर शर्मा ,डायरेक्टर सन्नी शर्मा, मीडिया कॉर्डिनेटर आदिल सिद्दीकी तथा मोंगिया ग्रीन के अभिषेक सहाय आदि मौजूद थे ।