ब्राह्मण-क्षत्रिय लड़कियों को फँसाने पर मिलेंगे ₹15-16 लाख

ब्राह्मण-क्षत्रिय लड़कियों को फँसाने पर मिलेंगे ₹15-16 लाख, दलित बच्चियों का रेट ₹10-12 लाख और अन्य जातियों के लिए 8-10 लाख रुपए मिलते थे।: UP-ATS ने धर्मांतरण गैंग के साजिशकर्ता जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू रोहरा उर्फ नसरीन को बलरामपुर के उटरौला कस्बे से किया गिरफ्तार, विदेश से पा चुका था ₹100 करोड़ तक की फंडिग
छांगुर बाबा और उसका नेटवर्क :- जमालुद्दीन खुद को हाजी पीर जलालुद्दीन बताता था। वह अपने एजेंटों के जरिए हिंदू लड़कियों को धर्मांतरण के लिए उकसाता था। जानकारी के अनुसार, इस काम के लिए लड़कियों की जाति के हिसाब से फीस तय थी।
■ *विदेशी फंडिंग और संपत्तियाँ :- ADGP (लॉ एंड ऑर्डर) ने बताया कि छांगुर बाबा ने 40 से 50 बार इस्लामिक देशों की यात्रा की है। जाँच में पता चला है कि बलरामपुर में उसने कई संपत्तियाँ खरीदी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फंडिंग से जमालुद्दीन बाबा ने लग्जरी गाड़ियाँ, बंगले और शोरूम की खरीदारी की है। गिरोह के पास 40+ बैंक खाते हैं। इनमें ₹100 करोड़ से अधिक का लेन-देन हुआ है। यह पैसा कथित तौर पर धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। खासकर खाड़ी देशों से फंडिंग आने क

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks