समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनार की मासिक बैठक ग्राम बहुआर के रविंद्रालय में हुई संपन्न

बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन के विस्तार एवं मजबूती पर हुई चर्चा।
P D A जन पंचायत बूथ करने पर दे जोर एवं स्नातक एमएलसी में वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने
तथा क्षेत्र की वर्तमान समस्याओं के बारे में चर्चा हुई चर्चा।
बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव श्री लालता प्रसाद बियार रहे।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मिर्जापुर शिवशंकर यादव,
जिला उपाध्यक्ष श्री रवि प्रकाश त्रिपाठी भी रहे।
बैठक का संचालन का कार्य जोन प्रभारी रमाकांत चौबे ने किया, बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, जिला सचिव श्रीमती शोले देवी, विजय सिंह पटेल विधानसभा उपाध्यक्ष, मंजीत यादव विधानसभा महासचिव, निरंजन राय जोन प्रभारी ,नखडू यादव, रामजन्म पटेल सेक्टर प्रभारी, राजाराम बियार, रामाश्रय यादव, राजन पटवा, अनुसूचित मोर्चा देवेंद्र भारती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मजदूर सभा श्यामलाल बियार, राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी जितेंद्र कुमार गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष जमालपुर दिनेश यादव, राजबहादुर सेठ, श्याम अचल बियार, बाबूलाल पटेल, लालचंद यादव, दयाराम यादव, जय सिंह चौहान, जंग बहादुर पटेल, अमन पटेल विधानसभा सचिव, उमाशंकर यादव, उमेश कुमार सिंह, अभिषेक पटेल, काशीनाथ यादव, श्याम सिंह, लालजी गोड, राजेश बिन्द, विपत्त राम, नवनीत पांडे, संजय पांडे, बालकिशन, उमाशंकर विश्वकर्मा, डॉ. उमेश यादव, एवं अन्य साथी मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks