
कपिल सिब्बल असम सरकार द्वारा अवैध बंगलादेशियों को निकालने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुँचा है, उसने घुसपैठियों के लिए दलीलें रखीं, जिन्हें ट्रिब्यूनल और गुवाहाटी हाईकोर्ट ने विदेशी घोषित किया था।
इस भारत विरोधी एजेंडे को कौन फंड कर रहा है?
कौन सी भारत विरोधी संस्था कपिल सिब्बल को करोड़ों रुपए का फीस दे रही है
विपक्षी पार्टी ही कपिल सिब्बल को देश विओधियों के केस लड़ने के लिये पैसा दे सकती है. सरकार और अदालत से गुजा़रिस है कि वह बताये कि एक सांसद जो भारत सरकार से सांसदी का वेतन औरभत्ता ले रहा और सरकार के विरूद्ध केस लड़ता ,जबकि सरकारी कर्मचारी को ऐसी सुविधा नहीं है.