गांडेय प्रखंड में अग्रिम राशन के वितरण में हो रही गड़बड़ी – राजेश यादव

गांडेय, गिरिडीह:- पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने गांडेय प्रखंड क्षेत्र में सरकार के आदेशानुसार तीन माह का अग्रिम राशन वितरण किए जाने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए संबंधित अधिकारियों एवं जिला प्रशासन से इसकी जांच और कार्रवाई तथा समुचित राशन का वितरण कराने की मांग की है।

इस बाबत श्री यादव ने कहा कि, गांडेय प्रखंड के फुलझरिया तथा दासडीह पंचायत के कई गांवों के राशन कार्ड धारकों से मिलने पर उन्हें इस बात की जानकारी मिली है। फुलझरिया पंचायत के कई गांवों के लोगों ने उन्हें बताया कि, उन्हें जून माह में विगत मई माह का राशन दिया गया है, जबकि अग्रिम राशन के रूप में जून, जुलाई या अगस्त में से किसी माह का राशन उन्हें नहीं मिला है। वहीं, दासडीह पंचायत के भोगतिया लोहारी के कार्ड धारकों ने सिर्फ जून का अग्रिम राशन मिलने की बात कही। जबकि जानकारी यह मिल रही है कि, इस पंचायत में जुलाई का भी अग्रिम राशन भेजा जा चुका है।

उन्होंने कि, सरकार ने चिट्ठी निकालकर जून माह में ही जून, जुलाई और अगस्त 3 महीने का अग्रिम राशन सभी कार्डधारकों को देने का आदेश तो दे दिया, लेकिन सरकारी तंत्र की लापरवाही से ही इसपर अमल होता नहीं दिख रहा। यह गरीबों के साथ धोखा है।

श्री यादव ने कहा कि, पूरे गांडेय प्रखंड में जून माह का अग्रिम राशन सभी डीलरों के पास भेज दिया गया है, ऐसी जानकारी है।वहीं, जुलाई माह का अग्रिम राशन करीब 50 डीलरोंं के पास भेजा जाना अभी बाकी है, जबकि अगस्त माह का अग्रिम राशन ऊपर से ही नहीं आया है। कहा कि, फिर भी इतना तय है कि, जिस तरह से भी डीलरों के पास राशन पहुंचा है, उसका पूरी तरह से वितरण नहीं हुआ है।

इसलिए ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर जांच और उचित कार्रवाई करते हुए डीलरों को प्राप्त राशन कार्ड धारकों तक वितरण कराना सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही कहा कि, यदि ऐसा नहीं हुआ तो राशन छोरी के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा।

मौके पर शंभू तुरी, अख्तर अंसारी, रामकिशोर सिंह, माला पंडित, रोहित यादव, गुलटेन पंडित, रामछोटे दास, कटी दास, मनोज तुरी सहित अन्य थे.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *