
कासगंज। जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय पर संगोष्ठी हुई। इस दौरान भाजपा नेताओं ने संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण व दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए जनपद के 14 मंडलों के सभी बूथों पर कार्यक्रम हुए। भाजपा कार्यालय पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री पूनम बजाज ने कहा कि जम्मू कश्मीर की समस्या को पहचानने, इसके निस्तारण के लिए डा. मुखर्जी ने आवाज उठाई थी। कांग्रेस पार्टी द्वारा देश पर थोपी जा रही अभारतीय तथा आयातित विचारधाराओं का तार्किक विरोध करने वालों में डा. मुखर्जी सबसे आगे थे। एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान का प्रबल विरोध भी उन्होंने किया था, भाजपा की मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर यह कार्य पूरा किया। इस दौरान मंचासीन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रत्नेश कश्यप , पूर्व विधायक ममतेश शाक्य , भाजपा उत्तर प्रदेश मत्स्य प्रकोष्ठ के सहसंयोजक सत्येंद्र कश्यप बॉबी,नवल कुलश्रेष्ठ, गौरीशंकर शर्मा, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, अनिल पुंढीर , , कौशल साहू, रामेश्वर दयाल महेरे, राजवीर सिंह भल्ला, शम्मी कपूर गुप्ता के अलावा संचालक संजय सोलंकी,सुरेश माहेश्वरी, रूप किशोर कुशवाह, डा. बीड़ी राना, रामनिवास राजपूत, केपी सिंह, अनुरोध प्रताप सिंह, डा. योगेंद्र चौहान, शरद गुप्ता, रानू वर्मा, कृष्णकांत वशिष्ठ, रविन्द्र ब्रह्मचारी, डा. खूब सिंह, प्रदीप वर्मा, डा. सांत्वना पाराशर, अनीता उपाध्याय, नीतू सिंह, हिना सिंह, जितेंद्र बघेल, आदित्य कांकोरिया, एडवोकेट संजीव यदुवंशी, शैलेन्द्र यदुवंशी, कुलदीप प्रतिहार, अजीत चौहान, मनोज चौहान, प्रदीप चौहान, रणजीत प्रधान, मनोज शर्मा, हिमांशु उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।