
ब्रेकिंग न्यूज़ | नोटों से भरे स्टोर रूम का कनेक्शन जस्टिस यशवंत वर्मा से, जांच समिति ने हटाने की सिफारिश की
नई दिल्ली
सरकारी आवास में मिले नोटों से भरे स्टोर रूम मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
जांच समिति ने रिपोर्ट में कहा है कि जिस स्टोर रूम से भारी मात्रा में नकदी मिली, वह जस्टिस यशवंत वर्मा और उनके परिजनों के नियंत्रण में था।
समिति ने कहा –
“जस्टिस वर्मा का इस स्टोर पर स्पष्ट प्रभाव और आदेश चलना पाया गया है, उन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए।”
जांच में हुआ खुलासा:
15 मार्च 2025 को स्टोर से नोट बरामद हुए
समिति ने 55 गवाहों से पूछताछ की
पैनल की सिफारिश, न्यायपालिका की साख को बनाए रखने के लिए तत्काल कार्रवाई ज़रूरी
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नंद की अध्यक्षता वाली जांच समिति ने कहा “यह मामला गंभीर है, जनता का न्यायपालिका पर से विश्वास डगमगा सकता है।”