
एटा,जलेसर प्रशासन एवं आपकी समस्त टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं शुभकामनाएं
बढ़ती हुई जनसंख्या एवं शनि जात की बढ़ती हुई मान्यता को दृष्टिगत रखते हुए लाखों श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
इतिहास में पहली बार जलेसर आषाढ़ मास की प्रथम शनि जात हर्षोल्लास के साथ सकुशल संपन्न हुई है
जलेसर में शनि जात करने आए प्रत्येक श्रद्धालु ने शांति व्यवस्था एवं सुविधाओं के रूप में सुकून महसूस किया है
आज की शनि जात में मुख्य रूप से जो सुविधा उपलब्ध हुई उनमें से महिलाओं ने पूरी तरह से अपने आप को सुरक्षित महसूस किया है
जैसे टप्पेबाजों द्वारा महिलाओं के नाक एवं कानों के गहनों के साथ टप्पेबाजी, मोबाइल छिनैती, जेब कटौती, बाइक चोरी आपस में वाहनों के टकराव से जनहानि से सुरक्षित, पेयजल व्यवस्था विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, सुगम रास्ते, प्रत्येक श्रद्धालु को समय से शनि जात कराना आदि प्रमुख व्यवस्थाएं उपलब्ध रही हैं।