
अयोध्या जी,आज अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज परिवार द्वारा सरस्वती मंदिर निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्य विधिवत सम्पन्न हुआ — यह हम सभी के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है।
इस पुण्य कार्य के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रद्धेय श्री लालजी भाई साहब, कोषाध्यक्ष महेश जी भाई साहब एवं राष्ट्रीय महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष सभी कयी प्रिय किरण दीदी सहित समस्त सहयोगीगणों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं साधुवाद प्रेषित करती हूँ। माँ सरस्वती की कृपा से यह मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल होगा, अपितु हमारी संस्कृति, संस्कार और ज्ञान परंपरा का जीवंत प्रतीक भी बनेगा, परिवार की ओर से इस पवित्र यज्ञ में सहभागी सभी श्रद्धालुओं को पुनः बधाई और वंदन।
श्वेता शर्मा अध्यक्ष युवा ईकाई उ प्र ।