
सोनभद्र द्वारा मजदूरी कराने हेतु ले जा रहे 04 नाबालिक सहित कुल 05 बच्चों को कराया गया मुक्त, मजदूरी कराने हेतु ले जा रहा एक अभियुक्त गिरफ्तार। श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा मानव तस्करी, बाल मजदूरी रोकथाम, भिक्षावृत्ति आदि के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) के दिशा-निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी महोदया नगर के कुशल नेतृत्व में ए0एच0टी0 थाना जनपद सोनभद्र द्वारा अभियान चलाया जा रहा था कि जरिये दूरभाष रेलवे सुरक्षा बल रेनूकूट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति द्वारा कुछ नाबालिग बच्चों को जरिये ट्रेन संख्या 18101 से बाल मजदूरी कराने के उद्देश्य से तश्करी कर अम्बाला, पंजाब ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना पर प्रभारी एएचटीयू मय हमराह के रेलवे स्टेशन रेनूकूट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र पहुंचे। जहाँ पर रेलवे सुरक्षा बल के उ0नि0 श्री सचिन कुमार उपरोक्त द्वारा 04 नाबालिक बच्चे व 01 नफर बालिग किशोर व एक नफर आरोपी प्रजापति सिंह पुत्र बजरंगी निवासी ग्राम हथियार थाना बभनी जनपद सोनभद्र को अपने संरक्षण में लिये हुये थे। उपरोक्त नाबालिग बच्चों व बालिग बच्चे से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि प्रजापति सिंह उपरोक्त द्वारा हम लोगों को 450 रू0 प्रतिदिन की दर से मजदूरी कराने हेतु अम्बाला, पंजाब ले जाया जा रहा था। रेनूकूट थाना पिपरी के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं0 02 पर रेलवे सुरक्षा बल के अधि0/कर्म0चारी द्वारा हम लोगों को रोककर पूछताछ किया गया तथा अपने साथ सुरक्षार्थ रखे थे। बाद तश्दीक होने जुर्म अन्तर्गत धारा 143(1) BNS व 79 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधि0 2015) के उपरोक्त बच्चों को प्रभारी एएचटीयू द्वारा अपने संरक्षण में लेकर मय प्राप्त करने टाईपशुदा तहरीर उ0नि0 सचिन कुमार रेलवे सुरक्षा बल रेनूकूट थाना पिपरी सोनभद्र के मा0 CWC सोनभद्र महोदय के समक्ष पेश किया गया। जिनके द्वारा उपरोक्त 04 नाबालिग बच्चों एवं 01 बालिग किशोर को उनके संरक्षकों को सुपुर्द किया गया। उक्त के सम्बन्ध में अभियुक्त उपरोक्त को हिरासत में लेकर थाना स्थानीय पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 01/2025 धारा143(1) BNS व 79 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधि0 2015) बनाम प्रजापति सिंह पुत्र बजरंगी निवासी उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । अभियोग उपरोक्त में विवेचना प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
प्रजापति सिंह पुत्र बजरंगी निवासी ग्राम हथियार थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र 27 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.प्र0नि0 जयसिंह ए0एच0टी0 थाना जनपद सोनभद्र।
2.का0 पंकज कुमार ए0एच0टी0 थाना जनपद सोनभद्र।