
गेहूं क्रय केंद्रों पर रखे स्टॉक को एफसीआई केंद्रों पर तत्काल प्रेषित करते हुए क्रय केंद्रों पर स्टॉक की मात्रा रखे शून्य- मंडलायुक्त
मंडलायुक्त ने किसानों से क्रय किए गेहूं का भुगतान शत प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
प्रयागराज। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांधी सभागार में गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने आरएमओ से गेहूं क्रय केंद्रों पर क्रय किए गए गेंहू के स्टॉक के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने मण्डल के प्रत्येक जनपदों में दो ऐसे क्रय केन्द्रों की सूची तत्काल उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है, जहां पर सबसे अधिक गेहूं डम्प है तथा अभी तक एफसीआई केन्द्रों को प्रेषित नहीं किया गया है। आरएमओ के द्वारा बताया गया कि प्रयागराज में करछना तहसील के कौंधियारा ब्लाक अन्तर्गत अकोढ़ा व सिमरी क्रयकेन्द्र, फतेहपुर के सदर तहसील अन्तर्गत सातोयोग व अशोथर क्रयकेन्द्र एवं कौशाम्बी में सरसवा ब्लाक के कुम्भियावा व मंझनपुर ब्लाक के पश्चिम सरीरा क्रयकेन्द्र पर किसानों से खरीद के पश्चात सबसे अधिक गेहूं स्टॉक में रखा गया है तथा एफसीआई केन्द्रों को अभी तक प्रेषण का प्रतिशत बहुत कम है, इस पर मण्डलायुक्त ने बैठक में ही मण्डल के सभी सम्बंधित जनपदों के जिलाधिकारियों से वार्ता की और उनसे ऐसे केन्द्रों का सम्बंधित उपजिलाधिकारी के द्वारा आज ही निरीक्षण कर सत्यापन करने तथा अभी तक एफसीआई केन्द्रों पर प्रेषित न किये जाने के सम्बंध में कारण सहित आख्या उपजिलाधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने सभी जनपदों के डिप्टी आरएमओ को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया है कि किसी भी क्रय केन्द्र पर गेहूं के डम्पिंग की स्थिति नहीं मिलनी चाहिए। सभी क्रय केन्द्रों पर गेहूं के स्टॉक की मात्रा शून्य हो, जैसे ही गेहंू की खरीद हो, तत्काल एफसीआई केन्द्रों पर प्रेषण किया जाना सुनिश्चित हो। मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देशित किया है कि किसानों के गेहूं मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान एवं बिलिंग का कार्य सुनिश्चित हो, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मण्डलायुक्त ने समीक्षा बैठक में आरएमओ से जानकारी प्राप्त की कि प्रत्येक जनपदों में 75 उचित दर दुकान के माडल शॉप बनाये जाने के निर्देश दिए गए थे, तत्क्रम में अभी तक प्रत्येक जनपद में कितने माडल शॉप बन चुकी है तथा उनमें से कितने अभी तक क्रियाशील हुए है, इसकी रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/आरएफसी हर्षिका सिंह, आरएमओ श्री भीमा चंद गौतम सहित सभी जनपदों के डिप्टी आरएमओ व अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
राम आसरे