
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जानें हेतु एक सप्ताह तक सड़क सुरक्षा नियमों से सम्बंधित जागरूकता अभियान चलाये जानें के दिए निर्देश
चिन्हित ब्लैक स्पॉटो का पुनः परीक्षण कर संबंधित विभागों को 25 मई तक रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के दिए निर्देश
प्रयागराज। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में बुधवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जनपद में सड़क दुर्घटना माह अप्रैल 2024 में 116 की तुलना में अप्रैल, 2025 में 117 दुर्घटना हुई हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी माह में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाये जानें हेतु एक सप्ताह तक ,सड़क सुरक्षा नियमों से सम्बंधित जागरूकता अभियान चलाये जानें के निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा जनपद प्रयागराज में 46 ब्लैक स्पॉट जो कि चिन्हित किये गये हैं उनका पुनः परीक्षण किये जानें हेतु लोक निर्माण विभाग व पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम गठित की गयी है। उनके द्वारा गठित की गई संयुक्त टीम 25 मई 2025 तक इस संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। अधिशासी अभियन्ता, रा०मा० खण्ड, लो०नि०वि०, प्रयागराज को निर्देशित किया गया कि मिर्जापुर रोड का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किये जानें हेतु प्रस्ताव तैयार कर जल्द से जल्द भेजना सुनिश्चित करें। पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि उन सड़कों की जांच करें जिन पर अत्यधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु कार्यवाही की जाय। उन्होंने जनपद में आई०टी०एम०एस० से चालान किये जाने के निर्देश दिए हैं। परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि ट्रांसपोर्ट यूनियन की बैठक कर यह सुनिश्चित किया जाय कि सड़क के बगल अवैध रूप से ट्रकें अथवा अन्य वाहन न खड़े किये जायं। यदि निर्देशों के बावजूद यूनियन के ड्राइवर न मानें तो चालान सम्बंधी कार्यवाही की जाय। चालान की हुई गाड़ियों को समुचित रख-रखाव हेतु चीनी मिल के पास स्थल चिन्हित कर यथोचित कार्यवाही की जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वृहद दुर्घटनाओं के दृष्टिगत शहर से जानें वाले विभिन्न राष्ट्रीय मार्गों के नजदीक ट्रामा को क्रियाशील रखा जाय तथा स्कूली वाहन चालकों एवं परिवहन चालकों के शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की गोल्डन ऑवर में मदद करने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय। यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया कि मार्ग पर अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण वाले स्थल पर खड़े वाहनों के चालान की कार्यवाही की जाय। जनपद के अन्य जिलामार्गों एवं तथा स्टेट हाईवे एवं हाइवे पर ओवरलोडेड वाहनों की चेंकिंग की जाय तथा उनके विरूद्ध चालान की कार्यवाही की जाय।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक श्री सत्यम मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (नगर), कुलदीप सिंह, अपर पुलिस आयुक्त (यातायात), सुश्री अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम, रवीन्द्र पाल सिंह, अधिशासी अभियन्ता, राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लो०नि०वि०, मोहम्मद अरशद, सहायक अभियन्ता / प्रतिनिधि सदस्य, जिला सड़क सुरक्षा समिति, प्रयागराज, शैलेन्द्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात), चन्द्रकान्त धर द्विवेदी, सहायक अभियन्ता, नि०खं0- 4 ( कु०मे०), लो०नि०वि०, नाजमी मुजफ्फर,अधिशासी अभियन्ता, नगर-निगम, जे०पी० सोनकर, सहायक अभियन्ता, निoखं०-2 ( प्र०प०),
लो०नि०वि०, सौरभ सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, प्रयागराज सुजीत कुमार सोनी, एनएचएआई, पीआईयू, राम सागर, पी०टी०ओ०, परिवहन विभाग, प्रभाकर सिंह, उप परियोजना प्रबन्धक, एन0एच0ए0आई0, प्रयागराज निकुंज कुमार, सहायक अभियन्ता, पी0आई0यू0 मोर्थ, डा० संजय बरनवाल, सहायक चिकित्साधिकारी, रघुनाथ द्विवेदी, उपाध्यक्ष टैम्पो टैक्सी यूनियन, प्रयागराज एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राम आसरे