
जस्टिस बीआर गवई देश के नए मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई ने बुधवार को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अन्य प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। जस्टिस गवई ने न्यायमूर्ति संजीव खन्ना का स्थान लिया। वरिष्ठता के आधार पर उनकी नियुक्ति की गई, जिसकी सिफारिश पूर्व CJI खन्ना ने की थी। 1985 से वकालत शुरू करने वाले गवई ने बॉम्बे हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। अनुच्छेद 370, नोटबंदी, बुलडोजर कार्रवाई, ईडी निदेशक के कार्यकाल जैसे संवैधानिक मामलों में उनके निर्णयों ने देश की दिशा तय की। वे दलित समुदाय से आने वाले देश के दूसरे CJI हैं। उनके पिता आरएस गवई भी एक प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता और राज्यपाल रह चुके हैं। जस्टिस गवई के कार्यकाल से न्यायपालिका में संवेदनशीलता और संविधानिक मूल्यों को मजबूती मिलने की उम्द।
✒️ पाकिस्तान की हिमाकत का करारा जवाब, पीएम मोदी पहुंचे आदमपुर एयरबेस
पाकिस्तान के साथ युद्ध छेड़ने का कोई इरादा नहीं था, और भारत की ओर से पाकिस्तानी सेना को पहले निशाना भी नहीं बनाया गया। लेकिन जब पाकिस्तान की सेना ने भारत के खिलाफ हमले किए, तो भारतीय सेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और वहां तैनात वायुसेना के जवानों से मुलाकात की। उन्होंने सेना के मनोबल की सराहना की और कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर कोई आंख दिखाएगा तो जवाब भी उसी भाषा में दिया जाएगा। यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है और पाकिस्तान की ओर से बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया।
✒️ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तिरंगा यात्रा, सीएम योगी ने दिखाई झंडी
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भाजपा की तिरंगा यात्रा को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास से हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने पर सीएम ने सेना की सराहना की और कहा कि पाकिस्तान की हरकतों के चलते यह कदम उठाना पड़ा। इस यात्रा में हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुए और देशभक्ति के नारों के बीच 2000 फीट लंबे तिरंगे का प्रदर्शन किया गया। भाजपा कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।
✒️ भाजपा आज से मनाएगी ‘आपरेशन सिंदूर का जश्न
प्रदेश में भी ‘आपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाया जाएगा। इसके लिए भाजपा बुधवार से तिरंगा यात्रा निकालेगी। पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के साथ तिरंगा यात्रा को अपने सरकारी आवास से रवाना करेंगे। यह यात्रा 1090 चौराहे तक जाएगी। तिरंगा यात्रा प्रदेश भर में 23 मई तक अलग-अलग स्थानों से निकाली जाएगी।
✒️ सर्वदलीय बैठक में संघर्ष विराम और ट्रंप के दावों पर विपक्ष पूछेगा सवाल : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि विपक्ष सर्वदलीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन दावों के संबंध में सरकार से सवाल करेगा कि उनके प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच ‘संघर्षविराम’ कराने में मदद की। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने मंगलवार को कहा कि वह सरकार से ‘संघर्षविराम’ सहित भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के नवीनतम घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए जल्द ही एक सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ट्रंप श्रेय लेते हुए दावे कर रहे हैं। ये लोग (प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार) कुछ नहीं कह रहे हैं। यह एक संवेदनशील मामला है। जब सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी, तो हम चर्चा करेंगे कि क्या मामला है, क्या हुआ और टेलीफोन पर क्या बातचीत हुई? इन सभी चीजों पर सवाल पूछेंगे। यह पूछे जाने पर क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप की ‘मध्यस्थता’ के लिए तैयार हो गए हैं, खरगे कहा, ‘मेरे लिए अभी इस बारे में बोलना सही नहीं होगा। भारत सरकार के सूत्रों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच बातचीत के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी और इसमें कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं था।
✒️ अरुणाचल पर चीनी दुस्साहस को भारत का करारा जवाब : “नाम बदलने से हकीकत नहीं बदलती”
अरुणाचल प्रदेश के इलाकों के नाम बदलने के चीनी प्रयास पर भारत ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन की ऐसी हरकतें निरर्थक हैं और अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी तीखा तंज कसते हुए कहा, “अगर मैं आपके घर का नाम बदल दूं, तो क्या वह मेरा हो जाएगा?” भारत ने चीन के इस दावे को बार-बार खारिज किया है और साफ किया है कि ऐसे हथकंडों से ज़मीनी सच्चाई नहीं बदल सकती।
✒️ समर्थ पोर्टल के कारण प्रदेश के शिक्षकों की पदोन्नति में देरी
प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षकों की पदोन्नति समर्थ पोर्टल के कारण अटक गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने पोर्टल पर 64 कॉलम और 170 बिंदुओं पर सूचना अपलोड करने के निर्देश दिए हैं, जिससे शिक्षकों को कठिनाई हो रही है। 15 मई तक सूचना न अपलोड करने पर वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं, जिससे 15,000 से अधिक शिक्षक आंदोलन की राह पर हैं। वहीं, प्रदेश के विद्यालयों में चयन वेतनमान की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो रही है, जिससे शिक्षकों में नाराजगी है। इसके अलावा, राजकीय विद्यालयों में 283 शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर भी विवाद चल रहा है, क्योंकि 150 से अधिक शिक्षक अभी तक पदभार नहीं ले पाए हैं।
✒️ उत्तर प्रदेश के मदरसों में अब कक्षा 9-12 के विद्यार्थियों को पढ़ाए जाएंगे विज्ञान और गणित
उत्तर प्रदेश में मदरसों के पाठ्यक्रम में अब कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को विज्ञान और गणित जैसे विषयों को अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाएगा। यह कदम यूपी बोर्ड की तर्ज पर लिया जा रहा है, ताकि छात्रों को आधुनिक शिक्षा मिल सके। इसके लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा शीघ्र ही एक बैठक आयोजित की जाएगी। प्रदेश में कुल 13,329 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं, जिनमें 12,35,400 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इन मदरसों में 9,979 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के मदरसे हैं, जबकि 3,350 मदरसे माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर के हैं। 561 मदरसे राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त हैं।
✒️ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा ने फडणवीस से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में अपने आवास वर्षा पर क्रिकेटर रोहित शर्मा से मुलाकात की और उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभकामनाएं दीं। फडणवीस ने रोहित के 14 साल के करियर की सराहना करते हुए राज्य सरकार की ओर से उनके खेल के प्रति समर्पण और योगदान को भी माना। रोहित ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था और अब वह केवल वनडे क्रिकेट खेलेंगे।
✒️ प्रदेश में बनेगा 1989 किमी लंबा उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर, व्यापार और कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा
उत्तर प्रदेश में 1989 किमी लंबा उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर बनेगा, जो नेपाल सीमा से लेकर प्रदेश के दक्षिणी छोर तक फैले जिलों को जोड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई पीडब्ल्यूडी की बैठक में इस परियोजना का प्रस्तुतीकरण दिया गया। यह कॉरिडोर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे सीमावर्ती जिलों में व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी। इस परियोजना की लागत 18 हजार करोड़ रुपये होगी और यह फोरलेन मार्ग होगा। इसमें 552 किमी ग्रीनफील्ड परियोजना होगी, जबकि शेष में चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम होगा। इस मार्ग से कई प्रमुख स्थानों को जोड़ने की योजना है, जैसे कोटद्वार, काशीपुर, पिथौरागढ़, ककरहवा, भोगिनीपुर, पडरौना, श्रावस्ती, और ऊंचाहार।
✒️ रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू, डोली से गूंजे भक्तों के जयकारे
चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को गोपीनाथ मंदिर में विधिवत पूजा के बाद रुद्रनाथ की उत्सव डोली बाहर निकाली गई। भक्तों ने डोली के दर्शन किए और श्रद्धा से पूजा अर्चना की। दो दिनों तक डोली गोपीनाथ मंदिर परिसर में रखी जाएगी, जहां श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। 16 मई को डोली रुद्रनाथ मंदिर के लिए रवाना होगी और 17 मई को मंदिर पहुंचेगी। 18 मई को प्रातः 6:00 बजे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।
✒️ बांदा छोड़ प्रदेश के 74 जिलों में कर्मचारी राज्य बीमा योजना लागू
प्रदेश के 75 जिलों में से 74 जिलों में कर्मचारी राज्य बीमा योजना पूरी तरह लागू हो गई है। बांदा इस योजना से बाहर है। जैसे ही चिकित्सा सुविधा शुरु हो जाएगी, बांदा जिले में भी योजना लागू हो जाएगी। राज्य में बीमितों के इलाज के लिए 109 निजी अस्पतालों के साथ टाई-अप किया गया है। ये जानकारी कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 83वीं बैठक में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर को दी गई। मंगलवार को सचिवालय स्थित तिलक हाल में समीक्षा बैठक में सदस्य सचिव के.सी. झा ने योजनाओं से संबंधित जानकारी दी। श्रम मंत्री ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम की वार्ड आफ आईपी योजना के प्रचार-प्रसार की जरूरत बताई।
✒️ डुप्लीकेट वोटर कार्ड नंबर का मुद्दा सुलझा निर्वाचन आयोग ने जारी किए नए पहचान पत्र
निर्वाचन आयोग ने समान नंबर वाले मतदाता पहचान-पत्रों के मुद्दे का समाधान निकाल लिया है। साथ ही ऐसे कार्ड धारकों को नए नंबर वाले नए मतदाता पहचान-पत्र जारी किए गए हैं। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि समान मतदाता फोटो पहचान पत्र या ईपीआईसी संख्या के मामले ‘बेहद कम’ थे, जो चार मतदान केंद्रों में औसतन करीब एक हैं। क्षेत्र स्तरीय सत्यापन के दौरान पाया गया कि समान ईपीआईसी संख्या वाले लोग अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों और अलग-अलग मतदान केंद्रों के वास्तविक मतदाता थे। तृणमूल कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोपों के बीच, निर्वाचन आयोग ने मार्च में कहा था कि वह अगले तीन महीनों में ‘दशकों पुराने’ मामले का समाधान करेगा। उन्होंने बताया कि लंबे समय से लंबित इस मुद्दे के समाधान के लिए, सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और पूरे देश के सभी 4,123 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 10.50 लाख मतदान केंद्रों के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों के 99 करोड़ से अधिक मतदाताओं के संपूर्ण चुनावी डाटाबेस की पड़ताल की गई। औसतन प्रत्येक मतदान केंद्र पर लगभग 1,000 मतदाता होते हैं।
✒️ अवैध रूप से प्रचार सामग्री लगाने वालों के घर पहुंचेगा चालान, होगा मुकदमा
नगर निगम सीमा में अवैध रूप से प्रचार सामग्री लगाना अब भारी पड़ सकता है। नगर निगम के अधिकारियों ने इस दिशा में कदम उठाने पर मुहर लगाई है। शहर में होर्डिंग्स, बैनर, कियोस्क लगाने का ठेका किसी फर्म को नहीं दिया गया है। ऐसे में इस तरह की हर प्रचार सामग्री अवैध की श्रेणी में आती है, अगर इसके लिए नगर निगम में शुल्क जमा कर अनुमति नहीं ली गई है। दीवारों पर रंग-रोगन करके विज्ञापन प्रदर्शित करने पर भी कार्रवाई होगी। ऐसा करने वालों के घर सीधे चालान भिजवाया जाएगा। बार-बार गड़बड़ी करने पर मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा। नगर निगम 15 मई के बाद अवैध प्रचार सामग्री को हटाने के लिए अभियान चलाएगा। प्रचार सामग्री में दिए गए मोबाइल नंबर व प्रतिष्ठान के नाम के आधार पर पहचान की जाएगी। चालान संबंधित के पते पर भेजा जाएगा। शहर में बिना अनुमति लिए व शुल्क जमा किए प्रचार सामग्री लगाने वालों को चिह्नित भी किया गया है। बार-बार प्रचार सामग्री लगाने पर नगर निगम की टीम उसे उतरवाएगी तो लेकिन इसमें आने वाले खर्च को प्रचार सामग्री लगाने वाले से वसूला जाएगा। सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रचार सामग्री हटवाते हुए दोबारा पुनरावृत्ति न करने की चेतावनी दी गई थी। अब दोबारा जिन लोगों ने प्रचार सामग्री लगाई है। उनके चालान काटते हुए मुकदमा पंजीकृत कराने तक की कार्रवाई की जा सकती है।
✒️ दो किलोवाट के लोड पर अधिक डिमांड व 100 यूनिट से कम बिल वालों पर नजर
ऐसे घरेलू उपभोक्ता, जिनका स्वीकृत भार दो किलोवाट से ऊपर है और उनके द्वारा प्रयुक्त डिमांड भी दो किलोवाट से ऊपर ही रही है। उसके बावजूद खपत 100 यूनिट से कम है। ऐसे उपभोक्ताओं पर नजर रखी जा रही है। प्रत्येक फीडर के 15-15 कनेक्शन जांच कराकर उस पर कार्रवाई की रिपोर्ट पेश अनियमितता पाई जाती है अधिनियम की धारा 135 में एफआइआर कराई जाएगी। डिवीजनों में होगी। करनी होगी। किसी प्रकार से अगर तो यह चेकिंग फिलहाल शहर की चार शहर में 30 सब स्टेशन हैं। इनसे दो किलोवाट स्वीकृत लोड वाले उपभोक्ताओं की संख्या 2.37 लाख उपभोक्ता है। विभाग की ओर से ऐसे उपभोक्ताओं को संदिग्ध मानते हुए डिवीजन में अभियान चलेगा। साथ ही शहर में उपभोक्ताओं के स्मार्ट लगा दिए गए हैं। जिनके पांच हजार से अधिक बकाया है। वह तत्काल चारों जिन मीटर ऊपर का उसका भुगतान करना सुनिश्चित कर लें अन्यथा की स्थिति में स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्ट होने पर असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। चीफ इंजीनियर पंकज अग्रवाल ने सभी डिवीजन को इस संबंध में चेकिंग कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं
✒️ समाधान के बाद शिकायतकर्ता को अवगत भी कराएंगे अधिकारी
नगर निगम सेवाभवन में मंगलवार को संभव जनसुनवाई का आयोजन किया गया। सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक चली जनसुनवाई में फरियादियों ने समस्याएं बताईं। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अपनी पहली जनसुनवाई में शुरुआती दो घंटे में सात शिकायतें सुनीं। इसके बाद उनको हैबिटेट सेंटर में सफाई संबंधी नए वाहनों व मिनी ट्यूबवेल के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाना पड़ा। नगर आयुक्त ने शिकायतों से संबंधित विभागों को तत्काल समाधान करने और उसके बाद पीड़ित को इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए। कहा कि समाधान होने के बाद पीड़ित पक्ष के मोबाइल पर फोन कर उनको अवगत भी कराया जाए। उनके समक्ष शुभम ने गृहकर बिल में आपत्ति, रामवीर सिंह ने पथ प्रकाश की लाइट खराब होने, सुब्हान अली ने नाला सफाई व तैयब ने क्षेत्र में सफाई कराए जाने के संबंध में शिकायतें दर्ज कराईं। रोहित कुमार व तरुण प्रीत सिंह ने सड़क निर्माण और अंजू ने पाइपलाइन में गंदा पानी आने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। नगर आयुक्त ने अधीनस्थों से कहा कि नगर निगम में समस्या लेकर आने वाला हर नागरिक सम्मान का पात्र है। नागरिकों व पार्षदों की समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जाए। उनके जाने के बाद अपर नगर आयुक्त राकेश यादव, चीफ इंजीनियर सुरेश चंद ने शिकायतों को दोपहर दो बजे तक सुना।
✒️ सुविधा एप से हज यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
हज ट्रेनर ने ड्यूटी पर तैनात सेवक को हज जाने वालों के लिए हज सुविधा एप के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए क्यूआर कोड वाला डा. जुल्फिकार पीडीएफ प्रिंट कर उसे हज कैंप आफिस और हज जाने वालों की आसपास की मस्जिदों में प्रदर्शित करने को कहा गया है। इसके साथ ही रवानगी से पहले हज सुविधा एप डाउनलोड करने और इंस्टाल करने की बात जरूर बता दें।
हज ट्रेनर डा. जुल्फिकार ने बताया कि यह एप हज सफर के दौरान जरूरी जानकारियां देने और उन्हें मदद के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब पहुंचने पर उनको सऊदी प्रशासन (मकतब) से स्मार्ट नुसुक कार्ड (पहचान पत्र) दिया जाएगा। इस कार्ड से ही हज सफर की पहचान होगी। यह कार्ड गले में पहने रहना होगा। मदीना से मक्का जाते वक्त सफर में, मक्का पहुंचने के बाद हरम शरीफ जाते वक्त, हज के लिए मीना, अराफात, मुज्दलफा और तवाफ करते वक्त भी उनके पास कार्ड होना अनिवार्य है।
✒️ भारतीय पर्यटकों ने तुर्किये-अजरबैजान से बनाई दूरी
हाल ही में भारत के साथ हुए संघर्ष के दौरान पाकिस्तान का खुला समर्थन करने वाले तुर्किये और अजरबैजान को भारतीय यात्रियों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। भारतीय पर्यटक दोनों देशों की अपनी यात्राओं की रद कर रहे हैं। ईजमायट्रिप और काक्स एंड किंग्स जैसी ट्रैवेल एजेंसियों ने दोनों देशों की सभी यात्रा पैकेज को निलंबित कर दिया है। इससे पहले मालदीव ने भी आंखें तरेरी थी। बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटकों ने वहां न जाने का निर्णय लिया था। इससे वहां की सरकार को दिन में भी तारे दिखने शुरू हो गए थे। 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंटरनेट मीडिया पर लक्षद्वीप की फोटो शेयर करते हुए वहां जाने की अपील की थी। उस समय मालदीव की सरकार के कुछ मंत्रियों ने पीएम मोदी और लक्षद्वीप को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। भारतीय पर्यटकों ने मालदीव यात्रा को रद कर उसे सबक सिखाने का निर्णय लिया था। अब ऐसा कुछ तुर्किये और अजरबैजान के साथ भी हो रहा है। मामले को बिगड़ता देख तुर्किये भारतीय पर्यटकों को भरोसे में लेने का प्रयास कर रहा है, लेकिन इससे बात बनती नहीं दिख रही है।
✒️ अब क्यूआर कोड से जान सकेंगे हर पेड़ की कहानी
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के परिसर में अब हर पेड़ को एक खास डिजिटल पहचान दी गई है। विश्वविद्यालय ने परिसर के सभी पेड़ों पर क्यूआर कोड लगाए हैं, जिससे विद्यार्थी, शिक्षक व आगंतुक अब प्रत्येक पेड़ से जुड़ी जानकारी को अपने मोबाइल फोन से एक स्कैन में प्राप्त कर सकेंगे। यह नवाचार कुलपति प्रो. अजय तनेजा के मार्गदर्शन में शुरू किया गया है। परियोजना का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना, जैव विविधता की जानकारी बढ़ाना और विश्वविद्यालय परिसर की हरित धरोहर का डिजिटल दस्तावेजीकरण करना है। इस अभिनव पहल को डा. सुमन, डा. दिगेश और डा. शालिनी जैसे प्रमुख शिक्षकों ने मिलकर सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया है। डा. शालिनी ने विशेष रूप से पेड़ों की पहचान में अहम योगदान दिया। शुभम रस्तोगी और नैंसी का भी सहयोग रहा। डा. दिगेश ने तकनीकी समन्वय और डेटा डिजिटाइजेशन में सक्रिय भूमिका निभाई। इस टीम ने पेड़ों की वैज्ञानिक जानकारी, प्रजाति, आयु, औषधीय गुण, स्थानीय नाम व पर्यावरणीय महत्व जैसी जानकारियों को एकत्र कर डिजिटल प्रारूप में तैयार किया, जिसे अब क्यूआर कोड स्कैन कर आसानी से देखा जा सकता है।
✒️ पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार बने यूपीएससी के चेयरमैन
पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से मंगलवार को इस आशय का आदेश जारी किया गया। 29 अप्रैल को प्रीति सूदन का कार्यकाल पूरा होने के बाद से यूपीएससी चेयरमैन का पद रिक्त था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अजय कुमार की नियुक्ति को स्वीकृति दी है। 1985 बैच के केरल कैडर के आइएएस अजय कुमार 23 अगस्त, 2019 से 31 अक्टूबर, 2022 तक रक्षा सचिव थे।
✒️ अब 23 सितंबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस
अब 23 सितंबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा। इससे पहले धनतेरस के दिन आयुर्वेद दिवस मनाया जाता था। आयुष मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार ने अधिसूचना के माध्यम से इस बदलाव को मंजूरी दी गई है। आयुर्वेद भारत की पांच हजार साल पुरानी चिकित्सा प्रणाली है, जो प्राचीन ज्ञान और सतत जीवनशैली पर आधारित है। मंत्रालय ने कहा, धनतेरस कार्तिक माह में मनाया जाता है। हर साल धनतेरस की तारीख बदलने के कारण आयुर्वेद दिवस के आयोजन में होने वाली दिक्कतों के कारण 23 सितंबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। 23 सितंबर को दिन और रात लगभग बराबर होते हैं।
✒️ 20 मई से शुरू होगी एपीएल-7, 10 टीमें लेंगी भाग
चाब्जेय पहल संगठन के तत्वावधान में अक्रूर प्रीमियर लीग-7 (एपीएल-7) का आगाज 20 मई से होगा। टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 18 मुकाबले खेले जाएंगे। 15 लीग मैचों के बाद 6 व 7 जून को सेमीफाइनल और 10 जून को फाइनल होगा। सभी मैच अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में सुबह 6 बजे से आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन स्व. केशव प्रकाश व स्व. शशांक वार्ष्णेय की स्मृति में किया जा रहा है। टूर्नामेंट में वार्ष्णेय टाइगर्स, प्लायंस, पैंथर्स, बाहुबली, महाराजा, चैलेंजर्स, रॉयल्स, सुपरकिंग्स, कैपिटल व राइडर्स टीमें भाग लेंगी। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह है।चेयरमैन अमित गुप्ता, अमित गुप्ता छोटू, यतेंद्र वाष्य बिट्टू, अमित, शोहित वार्ष्णेय, राजीव धर्मकांटा, अर्जुन वार्षेय, गौरव, राहुल, जितेंद्र, रज्जत, अंकुश राजाजी, हर्षित, गौरव सम्राट, कौशल बजाज, राहुल, राहुल सरस्वती, विनय कांत वार्ष्णेय, विपिन वाष्र्णेय, मुकुल वार्ष्णेय, नीरज कामाख्यय रहे।
✒️ पूरक परीक्षा देने वाले बढ़े जुलाई में मिलेगा मौका
सीबीएसई की ओर से घोषित परिणामों में एक चिंताजनक पहलू सामने आया है। 2025 में कंपार्टमेंट (पूरक परीक्षा) वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, कक्षा 10 में 2024 में 1,32,337 छात्र कंपार्टमेंट में थे, जो 2025 में बढ़कर 1,41,353 हो गए। लगभग नौ हजार छात्रों की वृद्धि हुई है और प्रतिशत में 0.05 % की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, साल 2024 में कक्षा 12 में 1,22,170 छात्र कंपार्टमेंट में थे, जबकि 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 1,29,095 हो गया।घबराएं नहीं, सुधार का मौका : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, कक्षा 12 के छात्रों को एक विषय और कक्षा 10 के छात्रों को दो विषयों में अंक सुधारने का अवसर दिया जाएगा।इन्हें मिलेगा पूरक परीक्षा का मौका : यह अवसर उन छात्रों को मिलेगा जो कम्पार्टमेंट कैटेगरी में हैं और कक्षा 12 में एक विषय और कक्षा 10 में दो विषयों में असफल रहे हैं। इसके अलावा, वे छात्र भी पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जिन्होंने 6वें या 7वें विषय से पास होकर मुख्य विषय में असफलता पाई हो या वे छात्र जो पहले ही उत्तीर्ण हो चुकी
जनपद एटा –
नि:शुल्क मेगा स्वास्थ कैम्प16 मई 2025 दिन शुक्रवार की सुबह 10 से 2 बजे तक
एटा के श्री* राधा वल्लभ हॉस्पिटल ठंडी सड़क एटा पर नि:शुल् स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें अनेकों जाँचो में आमतौ पर 2000 रुपये से लेकर 2500 रुपये की रहती है।
लेकिन यहां इस आयोजन में यह पूर्णतया निशुल्क रहें
जैसे,- विटामिन डी, BMD, फैफड़ो की मशीनों द्वारा जाँच आदि व विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा परामर्श भी निशुल्क रहेगा।
अतःआप लोगों से निवेदन है इस आयोजन में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पहुँच कर इस कैम्प का लाभ लें
अलीगढ़ मंडल मानवाधिकार मीडिया
रिपोर्टर रियाज अब्बास