
आगरा ब्रेकिंग ,,,,,,,थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के बोदला चौकी का मामला ।
राहुल नगर एवरग्रीन स्कूल के पास बीती रात्रि किसी बात को लेकर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया जिसमें एक भाई ने एक भाई की हत्या कर दी ।
राहुल नगर एवरग्रीन स्कूल के नजदीक रहने वाले शहजाद और रहीस में विवाद हो गया दोनों में मारपीट इतनी बढ़ गई की रहीस ने शहजाद के पेट मै कैंची घुसेड दी ।
शहजाद के पेट में कैंची से प्रहार करने के बाद रहीस पड़ोस के रहने वाले बनवारी लाल की छत कूद कर भाग गया ।
अड़ोस पड़ोस में जब घटना की जानकारी हुई तो परिजन आनन फानन मै घायल शहजाद को अस्पताल लेकर भागे ।
जहां चिकित्सकों ने शहजाद उम्र 30 वर्ष को मृत घोषित कर दिया ।
एक बेटे की जान जाने पर दूसरे बेटे को जेल जाने से बचने का प्रयास कर रहा है परिवार ।
परिजनों से पूछताछ की गई तो मृतक शहजादा के पिता द्वारा बताया गया की घटना के समय वह मौजूद थे और मृतक शहजाद की सीडीयो से गिरने पर सीडी का कोना पेट में लगने के कारण मौत हुई है वही मां का कहना है कि पिता मौजूद नहीं थे वह झूठ बोल रहे हैं वह आंगन में गिर गया था ।
साफ तौर यह प्रतीत हो रहा है की एक बेटे की मौत होने पर दूसरे बेटे को जेल जाने से बचाने का परिवार कर रहा है प्रयास ।
आनन फानन में सुबह परिजनों
ने बिना पुलिस को सूचना दिए मृतक शहजादा के शव को दफना दिया ।
क्षेत्र में हुई घटना से दबी जुवानी चर्चा चल रही है ।
शक के दायरे में परिजन ।
सवाल नंबर 1 = माता और पिता दोनों के ही अलग-अलग बयान कैसे ।
सवाल नंबर 2 = पिता के मुताबिक सीडीयो से गिरने से पेट में लगी चोट जबकि सीडी की तरफ कोई ऐसा कोना नहीं है जिससे पेट में चोट लगकर मौत हो सके ।
सवाल नंबर 3 = रात्रि 11:00 बजे हुई घटना तो आखिरकार सुबह 8:00 बजे इतनी जल्दबाजी में घर से कब्रिस्तान मृतक के शव को क्यों दफनाया ।
सवाल नंबर 4 = घटनास्थल पर पहुंची पुलिस तब घर पर रहीस क्यों नहीं था मौजूद ।
सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी परिजन और रिश्तेदार सही से नहीं बता पा रहे थे घटना की कोई जानकारी ।
क्षेत्र में क्षेत्रीय लोगों द्वारा दबी जुबानी घटना की चल रही है चर्चा जोरों पर कि अगर पुलिस करे जांच तो आरोपी होगा सलाखों के पीछे ।
रिपोर्ट = लक्ष्मण शर्मा न्यूज़ आगरा