
एटा…
थाना कोतवाली नगर पुलिस तथा एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई बरेली द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़
तीन शातिर अंतर्जनपदीय अभियुक्त शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए गिरफ्तार
16 (बने-अधबने) अवैध शस्त्र तथा 03 जिंदा व 03 खोखा कारतूस तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने उपकरण तथा एक ऑटो बरामद।
थाना कोतवाली नगर एटा पुलिस एवं एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई बरेली द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.05.25 को समय 18.45 बजे नगला चन्दन में बने मकान से तीन अभियुक्त 1- सीनू पुत्र भोलू उर्फ भोले निवासी ग्राम बांकनेर थाना कोतवाली कासंगज जनपद कासगंज उम्र 36 वर्ष 2- मीनू पुत्र भोलू उर्फ भोले निवासी ग्राम बांकनेर थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज उम्र 32 वर्ष 3- मोरसिंह पुत्र नन्दराम निवासी शान्ति विहार थाना सुभाष नगर जनपद बरेली उम्र 55 वर्ष को शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते हुये 11 तमंचे 315 बोर व 01 तमंचा 32 बोर व 04 तमंचे अधबने पौनी 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर , 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व तमंचे बनाने के उपकरण व एक आटो के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण से हुई बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 226/25 धारा 3/5/25 ए एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।