
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के जिले में अनेकों जगह अवैध लैब एवं झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है फिर भी जिला सीएमओ सुनील त्यागी की नजर अंदाज क्यों बैठे हैं थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत चौकी कुचेसर चौपला पर अवैध लैब एवं झोला छाप डाक्टरों का लगा हुआ है मेला अगर उनकी गलती से बह किसी मरीज की जान चली जाती है तो उसकी जिम्मेदार कौन होगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां प्रशासन को खुलेआम दिखा रहे ठेंगा आखिर किसकी मिली भगत से फल फूल रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर और अवैध लैब प्रशासन क्यों नहीं ले रहा ऐसे लोगों पर कोई भी संज्ञान झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध लैब पर अंकुश लगाने में प्रशासन क्यों है नाकाम अब तो जिले की जनता को जिला अधिकारी अभिषेक पांडे जी से अवैध लैब एवं झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाने एवं उनकी जांच कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने उम्मीद बची है।।