
🙏भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏
हरियाणा का वीर सपूत दिनेश कुमार शर्मा: मातृभूमि की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान, पुंछ में बर्बर आतंकी हमला।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन की ओर से एके बिंदुसार ने की मांग ऐसे सर्वोच्च बलिदानी नौजवानों की प्रतिमाएं संसद में लगाकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करें केंद्र सरकार।
गुलावत, पलवल (हरियाणा) / पुंछ (जम्मू-कश्मीर):
दिनांक 7 मई 2025 को, पाकिस्तान की ओर से हुई कायराना गोलीबारी में हरियाणा के पलवल जिले के गुलावत गांव के एक वीर नौजवान सैनिक, दिनेश कुमार शर्मा, पुत्र श्री दयाचंद शर्मा (स्वर्गीय केसर देव शर्मा के भतीजे) ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दे दिया। उनका यह बलिदान राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन की ओर से… सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों की प्रतिमा को संसद भवन में लगाने और उन्हें भारत रत्न देकर सम्मानित करने की भी आवाज उठाई गई।
यह खबर पलवल और पूरे हरियाणा में शोक की लहर दौड़ा गई है। दिनेश कुमार शर्मा, जो अपने गांव और परिवार के लिए गौरव का प्रतीक थे, मातृभूमि की रक्षा के लिए सीमा पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। उनका शौर्य और पराक्रम हर भारतीय के हृदय में हमेशा जीवित रहेगा।
इसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम में, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एक और कायराना हरकत करते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 13 निर्दोष नागरिक अपनी जान गंवा बैठे और 57 अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। यह बर्बर हमला आतंकवादियों की क्रूरता और मानवता के प्रति उनके घोर तिरस्कार को दर्शाता है।
आतंकवाद के खिलाफ लड़ते-लड़ते शहीद हुए वीर सैनिक दिनेश कुमार शर्मा को पूरा देश आज नतमस्तक होकर प्रणाम कर रहा है। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। हर भारतीय के मन में उनके बलिदान के प्रति गहरा सम्मान और कृतज्ञता का भाव है। परमात्मा से प्रार्थना है कि वह शहीद दिनेश कुमार शर्मा की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुख की घड़ी में असीम साहस और शक्ति दे।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवार शहीद दिनेश कुमार शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इस दुख की घड़ी में भारतीय मीडिया फाउंडेशन उनके परिवार के साथ खड़ा है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं इंटरनेशनल मीडिया आर्मी के मुख्य संयोजक श्री एके बिंदुसार ने शहीद दिनेश कुमार शर्मा के बलिदान पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे देश के नौजवान हंसते-हंसते मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर कर रहे हैं। अब यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम इस आतंकवाद के खिलाफ और भी मजबूती से एकजुट होकर लड़ें। उन्होंने कहा कि शहीद दिनेश कुमार शर्मा का बलिदान हमें आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को और तेज करने की प्रेरणा देता है।
पुंछ में निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए श्री बिंदुसार ने कहा कि यह मानवता के दुश्मनों की desperation और कायरता का प्रमाण है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इन हमलों के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
आज पूरा देश शहीद दिनेश कुमार शर्मा के बलिदान को याद कर रहा है और पुंछ में मारे गए निर्दोष नागरिकों के परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है। यह समय शोक का है, लेकिन साथ ही आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के संकल्प को और मजबूत करने का भी है। शहीद दिनेश कुमार शर्मा का बलिदान हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।