
दिल से पत्रकार हूं, मेरा काम भले जज का है,’ सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत बोले- मैं हर केस की तह तक जाने की कोशिश करता हूं, बन सकते हैं 53वें सीजेआई
सूत्र
Supreme Court Justice Surya Kant: मैं दिल से पत्रकार हूं, मेरा काम भले जज का है। मैं हर केस की तह तक जाने की कोशिश करता हूं। ये कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत का। दरअसल एक दैनिक अखबार के साथ बातचीत में जस्टिस सूर्यकांत ने अपने कई अनछुए पहलुओं को सामने रखा। मौजूदा चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और उनके बाद होने वाले चीफ जस्टिस बीआर गवई के साथ पत्रकारों की एक शिष्टाचार मुलाकात हुई। इसमें जस्टिस सूर्यकांत भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ये बातें कही। बता दें कि जस्टिस सूर्यकांत भविष्य में सुप्रीम कोर्ट के 53वें चीफ जस्टिस बन सकते हैं।