
दिल्ली – मदर डेयरी ने अपने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
यह संशोधित कीमतें 30 अप्रैल 2025 से पूरे देश में लागू हो गई हैं,
जिसमें दिल्ली-एनसीआर समेत सभी राज्यों को शामिल किया गया है।
मदर डेयरी रोजाना दिल्ली-एनसीआर में लगभग 35 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है।
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि इस मूल्य वृद्धि का कारण पिछले कुछ महीनों में दूध की खरीद लागत में 4 से 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा होना है।
यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से गर्मी के जल्दी शुरू होने और लू जैसे हालात के कारण हुई है।
मदर डेयरी ने यह भी कहा कि यह कदम किसानों से दूध खरीदने की बढ़ी हुई लागत को पूरा करने के लिए उठाया गया है।