
सिंदरी हर्ल HURLखाद कारखाना से अमोनिया गैस रिसाव पर लोगों ने जताई नाराजगी, सिंदरी चेम्बर्स अफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दिपू ने हर्ल प्रबंधन का बताया घोर लापरवाही।
सिंदरी, धनबाद।सिंदरी चेम्बर्स अफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दिपू ने सिंदरी हर्ल फैक्ट्री से हुए अमोनिया गैस रिसाव पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सिंदरी हर्ल
(HURL) खाद कारखाना प्रबंधन की अनदेखी सिंदरी शहर के लिए पूरी सिंदरी जानती है।( HURL) हर्ल के द्वारा सिंदरी में किसी भी प्रकार का कोई भी काम सिंदरी की जनता और शहर के लिए नहीं किया जाता है। कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के फंड का कोई भी उपयोग सिंदरी की जनता और शहर के लिए नहीं किया जाता है।
और बुधवार को तो हद हो गई की सिंदरी शहर में अमोनिया गैस सुबह सुबह फैल गया अमोनिया गैस इतना ज्यादा महक रहा था कि लोग डर गए , साथ ही कुछ लोगों को आंखों में जलन भी हो रहा था। तत्काल इसकी सूचना डीसी महोदय धनबाद को दूरभाष पर देने की कोशिश मैंने की पर किसी कारण वश नो रिप्लाई हुआ।
मैंने हर्ल( HURL )के प्रबंधक श्री गौतम मांझी जी से बात की तो उन्होंने कहा सट डाउन चल रहा है उसी के कारण गैस वातावरण में थोड़ा फैला है जबकि वातावरण में गैस की मात्रा काफी ज्यादा थी, हमने उनसे पूछा कि आप को अग्रिम सूचना सिंदरी में देनी चाहिए थी ताकि लोग अवेयर रहते । उन्होंने कहा कि मुझे सूचना मिली है मैं कोशिश कर रहा हूं की गैस का फैलना बंद हो।
(HURL) हर्ल के पदाधिकारियों को पहले से ही संज्ञान में रखना चाहिए था की अमोनिया या कोई और गैस शहर में नहीं फैले। सिंदरी की जनता मांग करती है कि ऐसे पदाधिकारियों जिनके कारण यह गैस शहर में फैला उनके ऊपर तत्काल विभागीय कार्रवाई होना चाहिए ताकि लाफरवाही न हो और भविष्य में ऐसी घटना ना घटे।
इस विषय पर बलियापुर के सीई ओ श्री प्रवीण कुमार जी से भी बात हुई उन्होंने भी मैनेजमेंट से बात किया है और इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को भी दिया है।
डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन को इनके ऊपर एक्शन लेना चाहिए और ऐसे पदाधिकारियो के ऊपर तत्काल विभागीय कार्रवाई करना चाहिए।