
पुलिस आयुक्त, कमिश्ररेट प्रयागराज श्री तरुण गाबा के निर्देशन में प्रयागराज जोन की 28वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस तैराकी एवं क्रासकंट्री (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता 2025, 13 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक कमिश्ररेट प्रयागराज में आयोजित की गयी। जिसमें प्रयागराज जोन की कुल 08 टीमों के लगभग 110 खिलाड़ी(महिला/पुरुष) द्वारा प्रतिभाग किया गया। मंगलवार को प्रतियोगिता का समापन भानू भास्कर अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन प्रयागराज व तरूण गाबा, पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स कमिश्ररेट प्रयागराज में किया गया। उक्त प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एन0 कोलान्ची (अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय कमिश्नरेट प्रयागराज), सिद्धार्थशंकर मीना (पुलिस उपायुक्त अपराध, कमिश्नरेट प्रयागराज), नीरज पाण्डेय, (पुलिस उपायुक्त, लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज), राजकुमार मीना, (सहायक पुलिस आयुक्त, लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज) उपस्थित रहें।
समापन के अवसर पर कमिश्नरेट प्रयागराज तैराकी प्रतियोगिता में चल बैजन्ती प्राप्त किया व जनपद कौशाम्बी द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता रहा। क्रासकंट्री पुरूष वर्ग 10 किमी0 प्रतियोगिता में कमिश्ररेट प्रयागराज चल बैजन्ती प्राप्त किया व जनपद बांदा द्वितीय स्थान पर कर उपविजेता रहा। क्रासकंट्री महिला वर्ग 05 किमी० प्रतियोगिता में कमिश्ररेट प्रयागराज चल बैजन्ती प्राप्त किया व जनपद प्रतापगढ़ द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता रही।
प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में विनोद कुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक, प्रवीण कुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक, पीसी धीरेन्द्र बहादुर सिंह (प्रशिक्षक, उ0प्र0 पुलिस जिम्नास्टिक टीम), पीसी रामकुमार व मु0आ0 रज्जन प्रसाद यादव (प्रशिक्षक उ0प्र0 पुलिस, वाटर स्पोर्टस), सरफराज खाँ (प्रशिक्षक, तैराकी आई0आई0आई0टी0 प्रयागराज), मु0आ0 सुधीर सिंह ( प्रभारी जी०पी० स्टोर) का सहयोग रहा।
राम आसरे