
एटा…
जलेसर कोतवाली के कस्वा जलेसर मे आपसी कहासूनी के बाद दलित युवक के मारी गोली
बीते दिन हुए झगड़े के बाद दवंग ने मारी गोली,
गोली लगने से युवक की हालत गंभीर CHC से किया हायर सेंटर रेफर,
गोली लगने के बाद शोभायात्रा में शामिल दलित समाज के लोगो ने जमकर काटा हंगामा।
जलेसर इंस्पेक्टर ने पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी को तमंचे सहित किया गिरफ्तार,
मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम जलेसर भावना विमल पहुंची मौके पर,
जलेसर मे हंगामा के बाद एडिशनल एसपी राजकुमार सिंह भी पहुचे मौके पर,
घटनास्थल पर कई थानो का फोर्स भी लगाया गया,