
कासगंज का अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ गब्बर बीजेपी का नेता है…
पास के गांव की एक युवती आधार में करेक्शन कराकर अपने मंगेतर के साथ नदरई पुल पर पहुंची थी. दोनो साथ बैठे थे. तभी गब्बर और उसके साथियों ने उसे दबोच लिया. उसके मंगेतर की पिटाई की और युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया
गैगरेप का वीडियो बनाया गया और मंगेतर से 50 हजार की फिरौती मांगते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दी गयी
मंगेतर के पास उस वक्त इतना पैसा नही था तो गब्बर ने UPI से 5 हजार रूपये ले लिये
शिकायत हुई तो पुलिस UPI डिटेल के जरिये गब्बर तक पहुंच गयी. पुलिस ने गब्बर के साथ उसके गुर्गे अमित, सत्यपाल, अजय, रिंकू, सौरभ, ब्रजेश, सोनू को सकुशल अरेस्ट किया है. गब्बर ने पहले भी ऐसी वारदातें की है
गब्बर के खिलाफ अच्छा-खासा आपराधिक इतिहास है. लोकसभा चुनाव में इस इलाके से टिकट मांगने वाली बीजेपी की पूर्व विधायक अनीता लोधी पर इसी गब्बर ने फायरिंग की थी
भाजपा के कद्दावर लोधी नेता का गब्बर खास छर्रा बताया जाता है
जहां वारदात उस जगह के बारे में जानिये. 1885 के वक्त अंग्रेजों ने नदरई में काली नदी पुल के ऊपर हजारा नहर का निर्माण किया. नीचे काली नही बहती है और उसके ऊपर पक्की नहर बहती है. यह स्थान दुनियां के वास्तुकला के उत्कृष्ट उदाहरणों में शामिल है.
यहां सैलानियों की जमकर भीड़ होती है मगर यहां पुलिस तैनाती नही रहती।